"मेडिकल टीम ने इतना ही कहा कि..." बुमराह, मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों की चोट पर BCCI अधिकारी ने NCA पर साधा निशाना

BCCI Centre of Excellence: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का नाम बदलकर भले ही उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) कर दिया गया हो लेकिन यह मामला 'नयी बोतल में पुरानी शराब'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: खिलाड़ियों की चोट पर NCA एक बार निशाना पर

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का नाम बदलकर भले ही उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) कर दिया गया हो लेकिन यह मामला 'नयी बोतल में पुरानी शराब' जैसा है चूंकि कुछ खास खिलाड़ियों की चोटों के प्रबंधन की समय सीमा पर कोई स्पष्टता नहीं है. भारत के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हो या देश के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव, सीओई ने समय सीमा और चोट प्रबंधन प्रक्रिया को लेकर कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं दी है. कुछ साल पहले एनसीए में चोटिल खिलाड़ियों को लेकर एक लतीफा मशहूर था "आप साल में किसी भी समय आ सकते हैं लेकिन जा नहीं सकते."

सीओई में चोट प्रबंधन (फिजियो द्वारा)से लेकर रिहैबिलिटेशन और चोट से बचाव (स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच द्वारा) से लेकर खेल में वापसी ( गेंदबाजी कोचों और बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञों द्वारा ) तक खिलाड़ी तीन स्तरीय प्रक्रिया से गुजरते हैं. हर तरह की चोट और खेल के मैदान पर वापसी के लिए समय सीमा होती है जो हर खिलाड़ी के लिये अलग होती है.

लेकिन खिलाड़ी की वापसी को लेकर अनुमान भी नहीं दे पाने से भारतीय क्रिकेट में किसी को हैरानी नहीं है. सीओई की गतिविधियों को करीब से जानने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,"पिछले साल चोट और रिहैबिलिटेशन के अधिकांश मामलों में मेडिकल टीम ने इतना ही कहा कि 'क्लीनिकली फिट' हैं जिससे खिलाड़ी की वापसी को लेकर तस्वीर साफ नहीं होती. मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन कई खिलाड़ी गेंदबाजी कोच के साथ ट्रेनिंग शुरू करते हैं तो भी उन्हें असहज महसूस होता है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"यह अजीब हालात है जिसमें विभिन्न स्तरों पर समन्वय का अभाव दिखता है." मयंक की बाजू में खिंचाव के कारण वह अप्रैल से अक्टूबर तक बाहर थे. उन्होंने अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 12 अक्टूबर को खेला. पिछले पांच महीने से वह कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण बाहर हैं.

Advertisement

बुमराह को लेकर आखिरी आधिकारिक बयान चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने दिया था कि वह पांच सप्ताह पूरे आराम के बाद ही अभ्यास शुरू कर सकेंगे. यह बात फरवरी की है और अगले कुछ दिन में आईपीएल शुरू हो रहा है लेकिन बुमराह फिट नहीं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "जो हमारे मनचाहे..." जहीर खान ने लखनऊ की प्लेइंग इलेवन की स्‍ट्रैटजी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुनील छेत्री ने संन्यास से वापसी के बाद भारत को दिलाई जीत, 16 महीनों में भारत की पहली जीत

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: साइबर ठगों से परेशान 82 और 79 साल के बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या | Digital Arrest
Topics mentioned in this article