रहाणे के बाद अब बोलैंड को मिला 'द मुलाग मेडल' मेडल, जानें क्या है खासियत

आपको बता दें कि इस मेडल की शुरूआत 2020 में ही हुई थी. पहली बार ये मेडल अंजिक्य रहाणे को मेलबर्न में मिला था. उन्होंने उस टेस्ट की पहली पारी में 223 बॉल पर 112 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 12 चौके जड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बोलैंड ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की थी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली बार रहाणे को मिला था ये मेडल
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में भी हराया
इंग्लैंड की पारी और 14 रनों से करारी हार
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने इस मैच में सात विकेट लेकर धमाका कर दिया है. दूसरी पारी में बोलैंड ने सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी की और 7 रन देते हुए 6 गेंदबाजों को आउट किया है. पहली पारी में उनको एक ही विकेट हासिल हुआ था. उनको इस में प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा मुलाग (The Mullagh Medal) मेडल से भी सम्मानित किया है.  बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को द मुलाग पदक दिए जाने की शुरुआत साल 2020 से हुई थी. 

यह पढ़ें- The Ashes : इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, 11 में से 9 बल्लेबाज नहीं पहुंच सके दहाई के आंकड़े तक

Advertisement

आपको बता दें कि इस मेडल की शुरूआत 2020 में ही हुई थी. पहली बार ये मेडल अंजिक्य रहाणे को मेलबर्न में मिला था. उन्होंने उस टेस्ट की पहली पारी में 223 बॉल पर 112 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 12 चौके जड़े थे. इसके बाद दूसरी पारी में रहाणे ने 40 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 70 रन का टारगेट दिया था.

Advertisement
Advertisement

कैसे रखा गया इस मेडल का नाम 
इस मेडल का नाम 152 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे जॉनी मुलाग (Jonny Mullagh) के नाम पर रखा गया. मुलाग 1868 में पहली बार विदेश दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. टीम का यह इंग्लैंड दौरा था. मुलाग ने अपने करियर में 45 टेस्ट की 71 पारी में 1698 रन बनाए थे. गेंदबाजी में भी उनके नाम 257 विकेट हैं. मुलाग ने 1866 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक बॉक्सिंग-डे टेस्ट भी खेला था. इस मेडल पर पहली बार विदेशी दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की फोटो लगी हुई है. 

Advertisement

राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

. ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: धर्मशाला से जालंधर होते हुए दिल्ली पहुंचे IPL के खिलाड़ी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article