The Ashes, 2023: इंग्लैंड ने नई गेंद से गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में लगाई आग, अंपायर के फैसले ने मचाया बवाल

The Ashes, 2023: आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों ने नई गेंद लेकर गेंदबाजी की, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स (Australia) लगातार रिएक्ट कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अंपायर के फैसले ने मचाया बवाल

The Ashes, 2023: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, हुआ ये कि आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू हुआ तो  कुछ देर के बाद ही इंग्लैंड (England) गेंदबाजों ने नई गेंद लेकर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी. जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स (Australia) लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 0-126 रन था, उसी समय 37वें ओवर की शुरुआत में ख्वाजा के हेलमेट पर गेंद लगी, जिसके बाद अंपायरों ने गेंद को बदलने का फैसला किया, लेकिन जब गेंद ली गई तो वह गेंद पुरानी नहीं बल्कि नई गेंद थी. इसके बाद नई गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का हाल बेहाल हो गया.  जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स अंपायर के इस फैसले को गलत बता रहे हैं. फैन्स का मानना है कि पहले जैसी गेंद से ही गेंदबाजी की जानी चाहिए थी. 

Advertisement

दरअसल, नई गेंद से गेंदबाजी करने से इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरा फायदा मिला, यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार अंपायर के फैसले की निंदा कर रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से इसका कोई विरोध नहीं किया गया है.  

Advertisement

Watch: क्रिस वोक्स ने फेंकी करिश्माई गेंद, हक्का-बक्का रह गए उस्मान ख्वाजा, ऐसे हुए आउट

Advertisement

पोटिंग भी भड़के

स्काई स्पोर्ट्स के बात करते हुए रिकी पोंटिंग भड़क गए. पोंटिंग ने कहा कि, "मेरी सबसे बड़ी चिंता उस गेंद को लेकर थी जिसे बदलने के लिए चुना गया था.. दुनिया में ऐसा कोई तरीका नहीं है कि आप उन दो गेंदों को देख सकें और किसी भी तरह से कह सकें कि क्या वे तुलनीय हैं.. यदि आप गेंद को बदलने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि जो गेंद आप ले रहे हैं वह पहले गेंद से मेल खाता हो. आप इसे सही तरीके से प्राप्त करें, अब यदि आप उस बॉक्स में देखें, तो वहां बहुत सारी पुरानी स्थिति वाली गेंदें थीं.. कुछ पुरानी गेंदें थीं जिन्हें उठाया जा सकता था. अंपायरों ने उसे देखा और  वापस रख दिया"
 

Advertisement

नियम के अनुसार, नई गेंद गेंदबाजी टीम कब ले सकती है.
हर टीम को हर पारी की शुरुआत में एक नई गेंद मिलती है. वहीं, गेंद से 80 ओवर फेंके जाने के बाद, गेंदबाजी टीम अंपायर ने नई गेंद की मांग कर सकती है. अंपायरों द्वारा गेंद के बदलाव की सूचना बल्लेबाजों को दी जाती है. टेस्ट मैच के दौरान एक गेंद से 80 ओवर किए जाने के बाद दूसरी नई गेंद इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाती है. 

नई गेंद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल
पांचवें दिन नई गेंद से क्रिस वोक्स, मार्क वुड ने मिलकर कहर बरपाया दिया. खासकर पांचवें दिन पहले ही सत्र में वोक्स ने पहले डेविड वॉर्नर और फिर बाद में उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया. वहीं, फिर मार्क वुड ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई. 

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 49 रनों से हराया
पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रन चाहिए. ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और आखिर  में मैच 14 रन से जीत लिया. सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi सीट से Arvind Kejriwal ने भरा नामांकन | Nomination | AAP | Breaking News