The Ashes, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत, दूसरे दिन लंच तक 113/1

डेविड वॉर्नर ने जीवनदान का फायदा उठाकर मार्नस लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिये 103 रन की अटूट साझेदारी निभायी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 113 रन बनाये.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
ब्रिसबेन:

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जीवनदान का फायदा उठाकर मार्नस लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिये 103 रन की अटूट साझेदारी निभायी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 113 रन बनाये. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड से केवल 34 रन पीछे है जिसने बारिश से प्रभावित पहले दिन अपनी पहली पारी में 147 रन बनाये थे. लाबुशेन तब वार्नर का साथ देने के लिये क्रीज पर उतरे जब स्कोर एक विकेट पर 10 रन था और उन्होंने क्रिस वोक्स पर खूबसूरत कट से चौका लगाकर 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले वाले ओवर में उन्होंने छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया था.

लंच के समय लाबुशेन 53 और वार्नर 48 रन पर खेल रहे थे. इंग्लैंड ने बुधवार को एशेज श्रृंखला की पहली गेंद पर ही रोरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया था जिसके बाद उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में पांच विकेट लिये और इंग्लैंड को सस्ते में समेटा.

ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं ODI में टीम इंडिया के नए उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने भी मार्कस हैरिस (तीन) का विकेट पहले घंटे में ही गंवा दिया था जिन्होंने ओली रोबिनसन की गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच दिया. जिम्मी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को विश्राम दिया गया है तथा वोक्स, मार्क वुड और रोबिनसन पर्याप्त मौके नहीं बना पाये.

Advertisement

विराट ने पद छोड़ने से किया इनकार, BCCI ने लिया फैसला और रोहित को सौंपी जिम्मेदारी

वार्नर जब 17 रन पर थे तब बेन स्टोक्स ने उन्हें आउट कर दिया था लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंदबाज ने नोबॉल की है और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. लाबुशेन और वार्नर ने विशेष रूप से बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच को निशाना बनाया जिन्होंने तीन ओवर में 31 रन दिये.

Advertisement

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra के पूर्व गृह मंत्री Anil Deshmukh पर हमला, पत्थरों की बारिश से सिर फूटा | City Centre