इस वजह से टाल दिया गया "द हंड्रेड" का ड्राफ्ट

द हंड्रेड टूर्नामेंट ने बयान में कहा, ‘द हंड्रेड ड्राफ्ट से पुरुष खिलाड़ियों का चयन और नई महिला खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा अब पांच अप्रैल को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
क्रिकेट की प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ होने वाले अंतिम संस्कार को देखते हुए पुरुष हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के ड्राफ्ट और टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के लिए महिला खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा को पांच अप्रैल तक टाल दिया गया है. पुरुष हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट का ड्राफ्ट और टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के लिए महिला खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च को होनी थी, लेकिन इसी दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वॉर्न को याद किया जाएगा.

राजा ने की पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बनाने की बात, तो आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, video

द हंड्रेड टूर्नामेंट ने बयान में कहा, ‘द हंड्रेड ड्राफ्ट से पुरुष खिलाड़ियों का चयन और नई महिला खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा अब पांच अप्रैल को होगी.' बयान के अनुसार, ‘पहले जो बताया गया था उसके एक हफ्ते बाद ऐसा होगा. शेन वॉर्न के राजकीय सम्मान के साथ बुधवार 30 मार्च को होने वाले अंतिम संस्कार को देखते हुए ऐसा किया गया है.' 

Advertisement

बाबर को आउट करने के लिए वार्नर ने ठोकी पिच, फिर पवेलियन भेजते हुए बजाई ताली, देखिए VIDEO

लेग स्पिन गेंदबाजी में नई जान फूंकने का श्रेय वॉर्न को जाता है जिन्होंने 15 साल के अपने करियर में 145 टेस्ट में 708 विकेट चटकाए. वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में थाईलैंड के कोह समूई में चार मार्च को निधन हो गया. संदेह है कि वार्न को दिल का दौरा पड़ा. पिछले साल पहले द हंड्रेड टूर्नामेंट में वॉर्न ने लंदन स्पिरिट पुरुष टीम को कोचिंग दी थी. इस साल भी उन्हें यह जिम्मेदारी संभालनी थी.

Advertisement

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'लालू यादव की कौन-सी इच्छा PM Modi ने पूरी कर दी'
Topics mentioned in this article