'इस वजह से मैं मैच से पहले दबाव में था', अर्शदीप ने कप्तान केएल राहुल का शुक्रिया अदा किया

Arshdeep Singh: लेफ्टी पेसर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट लिए, तो उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जोहानिसबर्ग:

SA vs IND 1st T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों के सीरीज के शुरुआती मुकाबले में पांच विकेट झटक कर भारत की जीत की नींव रखने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि वह करियर के पहले तीन मैचों में विकेट नहीं लेने के कारण दबाव में थे. ‘मैन ऑफ द मैच' अर्शदीप (Arshdeep Singh) से रविवार को 37 रन देकर पांच विकेट झटके, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 116 रन पर आउट हो गयी. उन्होंने अपने पहले ओवर में दो विकेट चटकाये. उन्होंने पहले पावरप्ले के अंदर चार विकेट लिये. अर्शदीप ने भारतीय पारी के बाद प्रसारकों से कहा, ‘मैं थोड़ा दबाव में था, क्योंकि मैंने पहले कभी वनडे में कोई विकेट नहीं लिया था. मैं पांच विकेट लेकर खुश हूं. मैच की शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. बोल्ड करने या पगबाधा करने की हमारी योजना सफल रही.' उन्होंने ‘मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार लेते समय कप्तान लोकेश राहुल का शुक्रिया किया.

जानें क्या बड़ा इतिहास रच दिया अर्शदीप सिंह ने

अर्शदीप ने कहा, ‘मेरा आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया हुआ था. भगवान और टीम प्रबंधन का शुक्रिया. यह सामान्य मैदानों से थोड़ा अलग है क्योंकि मेरी सांसें फूल रही थीं. मैं केएल राहुल भाई को धन्यवाद दूंगा क्योंकि उन्होंने कहा था कि तुम्हें वापसी पर पांच विकेट हासिल करने होंगे. मुझे लगता है कि यह इस उस पल का लुत्फ उठाने के बारे में है.' 

Advertisement

पंजाब के बायें हाथ के इस गेंदबाज ने टी20 श्रृंखला में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेलने के बाद नयी गेंद से गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से यह अच्छा लगता है, मैं अपनी भूमिका का आनंद ले रहा हूं. हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य किसी भी परिस्थिति में ढलना है. चाहे मैं गेंदबाजी की शुरुआत करूं या पहली बदलाव पर गेंदबाजी करनी पड़े, मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करके खुश हूं. यहां गर्मी भी काफी थी. मैं एक साल बाद 50 ओवर का मैच खेल रहा था, लेकिन इसका फायदा मिला और पांच विकेट लेने के बाद मैं काफी तरोताजा महसूस कर रहा हूं.'

Advertisement

कप्तान केएल राहुल इस बात से खुश थे कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कप्तान के रूप में आखिरकार जीत हासिल की. राहुल ने 2021-22 श्रृंखला में एक टेस्ट और तीन वनडे में भारत की अगुवाई की थी और टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
1971 Bangladesh War: 2 Lakh Women Raped, Dhaka में मचा Genocide! Pakistani Army की Cruelty की कहानी