इस वजह से तब मैं वॉर्न को निहार रहा था, हरभजन ने याद किए दिग्गज स्पिनर के साथ यादगार पल

भज्जी ने कहा कि वॉर्न ने वास्तव में सोचा कि मैं कुछ कहने या करने की कोशिश कर रहा हूं. हालांकि, जब भज्जी वॉर्न के पास गए और उन्होंने वॉर्न के प्रति अपनी भावनाओं और सम्मान के बार में बताया

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरभजन अपनी आत्मकथा में वॉर्न पर खास चैप्टर लिखेंगे
  • आत्मकथा अपने आखिरी दौर में
  • जब वॉर्न को देख अभिभूत हो गए भज्जी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में दिवंगत हुए महान लेग स्पिनर और खुद से  जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है. हरभजन ने वॉर्न को सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक बताते हुए यादों को ताजा किया. कंगारू पूर्व पेसर ब्रेट ली के साथ पोडकास्ट पर बातचीत में हरभजन ने वॉर्न के साथ पहली बार हुयी बातचीत का जिक्र किया. यह घटना साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में चेन्नई में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान घटी थी. 

यह भी पढ़ें: शुबमन गिल का वादा, इस बार फैंस को मेरे नए शॉट देखने को मिलेंगे

भज्जी ने कहा कि जब मैं यह टेस्ट खेला, तो उनके लिए यह फैनब्वॉय पल थे और वह वॉर्न को घूर रहे थे, जिसे इस महान स्पिनर ने गलत समझ लिया. भज्जी बोले कि मैं वॉर्न से जुड़ी कहानी बताता हूं, जिसका खासतौर पर मैंने अपनी किताब में जिक्र किया है. किताब को पूरी करने की प्रक्रिया जारी है.  भज्जी बोले कि मेरी यह वॉर्न के साथ छोटी सी मुलाकात थी, जो साल 2001 में उस सीरीज में हुई, जब मैंने 32  विकेट लिए थे. हरभजन ने कहा कि चेन्नई में खेले गए तीसरे टेस्ट में वॉर्न स्टीव वॉ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे. इस समय मैं अपने रन-अप पर खड़ा उन्हें देख रहा था. ऐसे में वॉर्न ने मुझे देखा और  पूछा "मेट, व्हाट्स रांग विद यू. व्हाट आर यू लुकिंग ऐट" 

यह भी पढ़ें:  ये हैं आईपीएल इतिहास 5 सबसे बड़े फोड़ू बल्लेबाज, कौन बनेगा इस बार सबसे बड़ा बाहुबली

भज्जी ने कहा कि वॉर्न ने वास्तव में सोचा कि मैं कुछ कहने या करने की कोशिश कर रहा हूं. हालांकि, जब भज्जी वॉर्न के पास गए और उन्होंने वॉर्न के प्रति अपनी भावनाओं और सम्मान के बार में बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे में मैं वॉर्न के पास गया और कहा, मेट बात ऐसी है कि मैं अपने हीरो को निहार रहा हूं, जो मेरे आगे खड़ा है. आपको लाइव खेलते देखना मेरा सपना था और अब मैं तुम्हारे साथ खेल रहा हूं, तो यह मेरे लिए बहुत ही बड़े पल हैं. हरभजन ने आगे कहा कि इस पर वॉर्न ने कहा, "थैंक्स मेट." और उसके बाद से हम हमारी अच्छी बॉन्डिंग बन गयी. मेरे 32 विकेट लेने के बाद वॉर्न मुझे बधाई देने के लिए आए, तो मैं बहुत ही रोमांचित था. तब वॉर्न ने कहा, "शाबाश, तुम बहुत आगे तक जाओगो" वॉर्न का हाल ही में 52 साल की उम्र में निधन हो गया था, जिन्होंने टेस्ट में 708 विकेट लिए.

Advertisement

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trinidad and Tobago पहुंचे PM Modi, Caribbean धरती पर हुआ धूमधाम से स्वागत | Ndtv India