इस वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने लिया पद छोड़ने का फैसला

नजमुल हसन ने कहा कि दूसरे देशों में भी ऐसा होता है और यह कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन मैं अध्यक्ष पद पर अब नहीं रहना चाहूंगा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन
ढाका:

नजमुल हसन आम चुनाव में जीत के बाद खेल मंत्री बनाए जाने के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे. नजमुल 2012 से बीसीबी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 7 जनवरी को हुए चुनाव में किशोरगंज-6 से जी दर्ज की थी और इसके चार दिन बाद उन्हें युवा एवं खेल मंत्री पद सौंपा गया. इसके बाद उनके वर्तमान पद से हटने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:

Sarfaraz Khan: 'यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता कि...', सरफराज ने खेली एक और बेहतरीन पारी, तो सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए सरफराज, अब किया यह धमाका, बैटिंग की यूएसपी जान लें

नजमुल ने पत्रकारों से कहा,‘मैं दोनों पदों पर बने रह सकता हूं. मंत्री पद हासिल करने और बीसीबी के पद से हटने के बीच कोई संबंध नहीं है क्योंकि पहले भी कई मंत्री इस तरह की भूमिकाएं निभा रहे थे. दूसरे देशों में भी ऐसा होता है और यह कोई मुद्दा नहीं है.'

उन्होंने कहा,‘लेकिन अच्छा होगा अगर ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऐसे में कहा जा सकता है कि मैं क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहा हूं. खेल मंत्री होने के कारण मैं प्रत्येक खेल को प्राथमिकता में रखना चाहता हूं.' बीसीबी के चुनाव अक्टूबर 2025 में होने हैं और नजमुल के पद छोड़ने की स्थिति में संचालन संस्था का कोई सदस्य यह पद संभाल सकता है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article