कुछ इस यूनीक स्टाइल में सैमसन World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया से जुड़े, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

World Cup 2023 और Asian Games 2023 की टीम से बाहर रखे गए संजू सैमसन अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की तैयारी कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

हालिया समय में जब भी टीम इंडिया चुनी  जाती है, तो जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चित रहा है, तो वह संजू सैमसन (Sanju Samson) रहे हैं. World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो भी फैंस ने केरल के इस बल्लेबाज का चयन  न  होने पर नाराजगी  दिखाते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई. बहरहाल, टीम इंडिया संजू के घरेलू राज्य के तिरुवनंतपुरम दो वॉर्म-अप मैच खेलने पहुंची, तो संजू अलग ही अंदाज में टीम इंडिया से जुड़े. 

मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ रद्द हुए वॉर्म-अप मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी सैमसन की बहुत ही विशाल वॉल पेंटिंग तस्वीर के सामने  अभ्यास करते दिखाई पड़े. अब यह तो आप जानते ही हैं कि केरल के संजू की राज्य में फैन-फॉलोइंग कितनी ज्यादा जबर्दस्त है. इस वॉल पेंटिंग के नीचे "सुपर सैमसन" भी लिखा हुआ था. यह तस्वीर संजू तक पहुंची, तो उन्होंने भी इसका पूरा इस्तेमाल किया. 

Advertisement

संजू ने तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोस्ट करते हुए मजेदार कैप्शन लिखते हुए साथी खिलाड़ियों का स्वागत किया. सैमसन ने पोस्ट करते हुए लिखा, "टीम इंडिया के साथ@ भगवान का अपना देश!!

Advertisement
Advertisement

इसी बीच वर्ल्ड कप और एशिया कप से बाहर रखे गए संजू सैमसन केरल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की तैयारी कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू केरल टीम के शिविर से जुड़ गए हैं. टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video