कुछ ऐसे हुई रिंकू सिंह की लव स्टोरी की शुरुआत, डिटेल से जानें प्रिया सरोज के बारे में

Rinku Singh: रिंकू सिंह आज लखनऊ के पांच सितारा होटल में मछलीपुर की सांसद प्रिया सरोज के साथ रिंग सेरेमनी करने जा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rinku Singh vs Priya Saroj: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज
नयी दिल्ली:

Rinku Singh ring ceremony: भारतीय टी20 टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज लखनऊ के पांच सितार होटल में मछलीपुर की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) के साथ रिंग सेरेमनी करने जा रहे हैं.ये दोनों ही पिछले करीब डेढ़ साल से रिश्ते में हैं. दोनों का ही नाम करोड़ों क्रिकेटफैंस जुबां पर है क्योंकि यह जोड़ी ही अपने आप में बहुत ही स्पेशल है. जहां रिंकू ने अलीगढ़ में एक निम्न-मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर अपना मुकाम बनाया है, तो दूसरी तरफ कॉन्वेंट एजुकेटिड और राजनीतिक परिवार से आने वाली सांसद प्रिया सरोज हैं. क्रिकेट में पहले यदा कदा ही ऐसी जोड़ियां देखने को मिली हैं. वास्तव में दोनों की पहली मुलाकात साल 2023 में हुई थी. 

प्रिया की दोस्त के जरिए हुई मुलाकात

दरअसल साल 2023 संस्करण में एक मैच में लगातार पांच छक्के जड़कर रिंकू विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए थे. उनकी ड्रेसिंग रूम में भी लोकप्रियता बढ़ी और टीम के एक सीनियर की शादी में वह दिल्ली आए हुए थे. दोस्त की एक परिचित से रिंकू की मुलाकात हुई और उन्होंने रिंकू का परिचय प्रिया सरोज से कराया. इन दोनों की दोस्ती शुरू हुई, तो एक-दूसरे को करीब डेढ़ साल तक अच्छी तरह से जानने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को नए स्तर पर ले जाने का फैसला किया.

प्रिया के पास कानून की डिग्री

प्रिया सरोज तीन बार के समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज की बेटी हैं और खुद भी मछलीपुर (जौनपुर) सीट से सांसद हैं. प्रिया सिर्फ 25 साल की उम्र में चुनाव जीतकर सबसे कम उम्र में सांसद बनने वालों में से एक थीं.  वाराणसी की करखियां गांव की निवासी प्रिया सारोज ने दिल्ली से कला विषय में स्नातक की डिग्री  ली है. इसके बाद उन्होंने नोएडा में एमिटी युनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली. डिग्री लेने के बाद प्रिया ने कुछ दिन सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की, लेकिन कुछ समय बाद ही वह प्रैक्टिस छोड़कर पिता की तरह नेता बन गईं. पहली बार वह तब चर्चा में आईं, जब प्रिया ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पिता के लिए प्रचार किया. 


 

Featured Video Of The Day
UP News: Akhilesh Yadav की गाड़ियों पर 8 Lakh का चालान | UP Police | News Headquarter
Topics mentioned in this article