Rinku Singh: रिंकू सिंह की जैसी बैटिंग, वैसी कमाई, हर महीने कमाते हैं इतना पैसा

Rinku Singh: साल 2024 आया, तो रिंकू सिंह की जिंदगी में दो बड़े बदलाव लेकर आया, और इन्होंने इस लेफ्टी बल्लेबाज की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह
नयी दिल्ली:

Rinku Singh Monthly Income: साल 2024 आया, तो इसने केकेआर और टी20 के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए बहुत बड़ा बदलाव लेकर आया. यही वह साल रहा जब उनकी मंगेतर और सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj)  से मुलाकात हुई. और यही वह साल रहा, जब केकेआर (KKR) ने उन्हें  सालाना 13 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम पर रिटेन किया. वह नाइट राइडर्स के सबसे बड़े रिटनेर रहे. इससे पहले तक रिंकू साल 2022 से लेकर 2024 तक हर साल सिर्फ 55 लाख रुपये ही फीस पा रहे थे, लेकिन मेगा नीलमी के बाद अब रिंकू की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ से बढ़कर करीब सालाना 18 करोड़ रुपये पहुंच गई. और इससे रिंकू की प्रति महीने की कमाई में भी कई गुना इजाफा कर दिया. 

बीसीसीआई से सालना एक करोड़ रुपये

इस साल बोर्ड ने रिंकू को सी कैटेगिरी का अनुबंध प्रदान  किया है. इसके तहत खिलाड़ी विशेष को एक करोड़ रुपये फीस प्रदान की जाती है. मतलब इस राशि से करीब आठ लाख रुपये प्रति महीने यहां से ही बनते हैं. 

विज्ञापनों से बहुत अच्छी कमाई

रिंकू कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञान करते हैं. वह एमआरएफ सहित पांच बड़ी कंपियनों का प्रचार प्रसार करते हैं. और इससे उन्हें हर साल करीब 50-60 लाख रुपये फीस के रूप मिलते हैं. मतलब करीब तीन करोड़ रुपये उन्हें हर साल विज्ञापनों से मिलते हैं. यहां हम यह भी  साफ कर दें कि रिंकू एक सेवक के रूप में अभी किसी निजी या सरकारी कंपनी से नहीं जुड़े हैं. 

इतनी होती है करीब हर महीने की कमाई

कुल मिलाकर सभी स्रोतों से रिंकू की फिलहाल 18 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. ऐसे में वह प्रति माह करीब 1.50 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. और इस कमाई से उन्होंने पिछले साल ही करीब करोड़ रुपये का मकान, 3 एकड़ कृषि भूमि और कुछ गाड़ियां भी खरीदीं. 

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Pooja Pal: पूजा पाल के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव, Amit Shah को लिखी चिट्ठी
Topics mentioned in this article