"कुछ ऐसे टीमों की मदद कर रहा है इंपैक्ट प्लेयर रूल", आतिशी बल्लेबाज मार्करम ने किया खुलासा

Impact Player's rule: हाल ही में रोहित शर्मा के मुंह खोले के बाद इंपैक्ट प्लेयर रूल चर्चा का विषय बन गया है

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

पिछले दिनों इंपैक्ट प्लेयर को लेकर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंह क्या खोला कि देखते ही देखते कई खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर विचार रखे. बात बीसीसीआई सचिव जय शाह तक भी पहुंच गई. और अब हैदराबाद और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मार्करम ने भी बताया है कि इसका खेल पर कैसे असर पड़ रहा है. वहीं, उन्होने कहा है कि आईपीएल (IPL 2024) में अभिषेक शर्मा के बेहतरीन फॉर्म से उन्हें भविष्य में भारत के लिये खेलने में मदद मिलेगी. आईपीएल के मौजूदा सत्र में 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शर्मा ने 12 मैचों में 401 रन बनाये हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के साथ मिलकर हाल ही में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ 166 रन का लक्ष्य दस से भी कम ओवर में हासिल कर लिया था.

"पहले दिन से महान कप्तान नहीं..." सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

मार्करम ने से कहा, ‘अभिषेक ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने पिछले सत्रों में भी सकारात्मक संकेत दिये थे और इस सत्र के अपने प्रदर्शन से भविष्य में भारत के लिये खेल सकेगा.' इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को लेकर चल रही बहस के बीच मार्करम ने कहा कि टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के आने से टीमों को आक्रामक खेलने में मदद मिली है,

उन्होंने कहा,‘जब आपके पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज होता है तो आप अधिक आजादी के साथ खेल सकते हैं. पारी की शुरुआत से ही सलामी बल्लेबाज खुलकर खेल सकते हैं इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से यह सहूलियत मिली है और यह नये तरीके का टी20 क्रिकेट इस आईपीएल में देखने को मिला है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या हरियाणा में बागी पलट देंगे चुनावी बाजी?