शेन वॉर्न के निधन को लेकर थाइलैंड पुलिस ने किया अहम खुलासा

दुनिया के दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हो गया. वार्न (52) का शुक्रवार को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अब वॉर्न के निधन को लेकर थाई पुलिस ने अहम बातें कही है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शेन वार्न को लेकर अहम खुलासा

दुनिया के दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हो गया. वार्न (52) का शुक्रवार को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. अब वॉर्न के निधन को लेकर थाई पुलिस ने अहम बातें कही है. स्थानीय पुलिस के अनुसार थाई हॉलिडे आइलैंड विला में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्न के मौत के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं पाई गई है. हमारी जांच के आधार पर घटनास्थल पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं दिखी है. न्यूज एसेंजी AFP को यह जानकारी थाई पुलिस ने दी है. बता दें कि वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

INDvsPAK : Video में देखिए पाकिस्तान की कप्तान का बड़बोलापन -" हमने भारत को उन्हीं के घर में हराया था "

वहीं, शेन वार्न की ‘सदी की गेंद' का सामना करने वाले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक गैटिंग ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के इस महान स्पिनर के अचानक निधन से काफी दुखी है और वह हमेशा उन्हें ऐसे व्यक्ति के तौर पर याद रखेंगे जिसने खेल का लुत्फ उठाया.  वार्न ने 1993 में 24 वर्ष की उम्र में ओल्ड ट्रैफर्ड में जिस गेंद पर गैटिंग को आउट किया था , उसे ‘सदी की गेंद' माना जाता है. गैटिंग उस लेग ब्रेक पर हैरान रह गए. गेंदबाजी की यह कला उस समय अंतिम सांसे ले रही थी जब वॉर्न ने इसे पुनर्जीवित किया.IND vs SL: रोहित शर्मा ने जीता दिल, पूर्व कप्तान कोहली के लिए दिखाई दरियादिली, फैन्स भी देखकर गदगद- Video

गैटिंग ने ‘स्काई स्पोर्ट्स न्यूज' से कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि वह हमेशा नंबर एक बने रहेंगे। मुझे पता है कि काफी महान क्रिकेटर, महान स्पिनर और महान लेग स्पिनर होंगे लेकिन जहां तक मेरा सवाल है तो मेरे लिये वार्नी हमेशा नंबर एक बने रहेंगे. '' IND vs SL: कोहली को साथी खिलाड़ियों से मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर, यूं रिएक्ट करते दिखे पू्र्व कप्तान- Video

उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन की खबर सुनकर टूट गया हूं, उनके परिवार के लिये बहुत दुख महसूस कर रहा हूं, उनका जाना कई लोगों के लिये काफी दुखदायी है. '' (भाषा के इनपुॉट के साथ)

विराट कोहली ने पूरा किया 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Politics in India: Congress प्रवक्ता को बीच डिबेट शहजाद ने आईना दिखा दिया! Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article