भारत और पाकिस्ता के बीच एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए. इस मैच में भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक, आवेश खान और रविंद्र जड़ेजा नहीं हैं.
रविंद्र जडेजा हालांकि चोट के चलते पूरे एशिया कप से बाहर हो गए, उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है लेकिन टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को इस मैच में बाहर कर दिया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया है. हालांकि कुछ यूजर्स ने इस बात का समर्थन भी किया लेकिन काफी लोगों को यह फैसला सही नही लगा.
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह