SA vs PAK: अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास, कप्तान के तौर पर ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को डाला हैरत में

Temba bavuma record in Test: बावुमा ने कप्तान के तौर पर  टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Temba bavuma test captaincy record

Temba bavuma test captaincy record : दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका की जीत में कप्तान Temba bavuma ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेम्बा बावुमा  अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कप्तान के तौर पर सामने आए हैं जिनकी कप्तानी में टीम WTC के फाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है.  बावुमा  टेस्ट क्रिकेट में पहले 9 मैचों के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं. टेम्बा बावुमा ने अबतक 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 8 में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत मिली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान  लिंडसे हैसेट और वारविक आर्मस्ट्रांग कप्तान के तौर पर पहले 9 टेस्ट मैचों के बाद 8 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहे थे. इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान पर्सी चैपमैन थे, जिन्होंने अपने करियर के पहले 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के बाद सभी 9 मैचों में जीत हासिल की थी. 

कप्तान के तौर पर पहले नौ टेस्ट के बाद सबसे ज़्यादा जीत (Most wins after first nine Tests as captain)

9 - पर्सी चैपमैन (इंग्लैंड)
8 - वारविक आर्मस्ट्रांग (ऑस्ट्रेलिया)
8 - लिंडसे हैसेट (ऑस्ट्रेलिया)
8 - टेम्बा बावुमा (साउथ अफ़्रीका)

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो  पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 478 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां 10 विकेट की जीत के साथ लगातार सातवां मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी जगह सुनिश्चित की. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज भी 2-0 से जीत ली. पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुके दक्षिण अफ्रीका के अब 12 मैच में आठ जीत से 69.44 प्रतिशत अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया 17 मैच में 63.73 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है,  इन्हीं दोनों टीम के बीच अब डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 से 15 जून 2025 तक इंग्लैंड के लार्ड्स में खेला जाएगा.

Advertisement

पाकिस्तान ने चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 213 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शान मसूद ने 102 रन से आगे खेलते हुए 145 रन बनाए। निचले मध्य क्रम में मोहम्मद रिजवान (41) और सलमान आगा (48) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं लेकिन टीम 122.1 ओवर में 478 रन पर सिमट गई. मसूद ने पूर्व कप्तान बाबर आजम (81) के साथ पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़कर पाकिस्तान को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दिलाई थी. मसूद ने 251 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके मारे.  साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबादा और केशव महाराज ने क्रमश: 115 और 137 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

साउथ अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उसने डेविड बेडिंघम (नाबाद 47) और ऐडम मार्करम (नाबाद 14) की नाबाद पारियों की बदौलत 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन (259) के दोहरे शतक और कप्तान तेंबा बावुमा (106) तथा काइल वेरेने (100) के शतक की बदौलत पहली पारी में 615 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 194 रन पर सिमट गई थी और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Airport Flights Delayed: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट्स में देरी
Topics mentioned in this article