भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, बेंगलुरु में खेले जाएंगे मैच: रिपोर्ट

न्यूजीलैंड की ‘A’ टीम भारत के खिलाफ तीन चार-दिवसीय मैचों की सीरीज में भाग लेगी. इस दौरे का आयोजन दलीप ट्रॉफी के साथ होगा जिसे आठ से 25 सितंबर तक खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
न्यूजीलैंड की ‘A’ टीम के साथ खेलेगी India A की टीम
नई दिल्ली:

भारत ‘A' टीम आठ महीने में अपना पहला प्रतिस्पर्धा मुकाबला न्यूजीलैंड ‘A' टीम के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की ‘A' टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी. ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ‘A' का कार्यक्रम ‘वीवीएस लक्ष्मण और उनके NCA सहयोगी स्टाफ समूह साईराज बहुतुले और सितांशु कोटक द्वारा संचालित किया जाएगा.' भारत ‘A' की टीम ने इससे पहले पिछले साल नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लूमफोनटेन में तीन अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लिया था.

न्यूजीलैंड की ‘A' टीम इस महीने के आखिर में भारत पहुंच जाएगी. टीम तीन चार-दिवसीय मैचों की सीरीज (India vs New Zealand Series) में भाग लेगी. यह सभी लिस्ट ‘A' मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे.

इस दौरे पर गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि टेस्ट) से भी एक मैच खेला जा सकता है लेकिन इसके लिए BCCI से मंजूरी मिलना बाकी है.

न्यूजीलैंड ‘A' टीम ने 2017-18 दौरे पर भी विजयवाड़ा में गुलाबी गेंद से एक मैच खेला था.

इस दौरे का आयोजन दलीप ट्रॉफी के साथ होगा जिसे आठ से 25 सितंबर तक खेला जाएगा. BCCI क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से भी ‘A' टीम के भारत दौरे के लिए बात कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, “BCCI क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ साल के अंत में दौरे के लिए बातचीत कर रहा है. इस दौरे के नवंबर में होने की संभावना है. यह दौरा रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले और बांग्लादेश में होने वाले भारत के अगले टेस्ट कार्यक्रम से पहले होगा.”

AIFF के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, इस तरह बचाई जा सकती है U17 Women World Cup की मेजबानी 

UAE IT20 League के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स की पूरी टीम का ऐलान, 9 देशों के खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए लिस्ट 

लगातार भारत का कप्तान बदलने के ‘ट्रेंड' पर आखिरकार सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, हैरान कर देगी वजह 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police