WTC Final के लिए भारतीय टीम (India's squad for WTC final) का ऐलान कर दिया गया है. जून में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए भारतीय टीम में रहाणे की वापसी हुई है. बता दें कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का आईपीएल 2023 में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. रहाणे इस बार आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है.
बीसीसीआई ने 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं.
WTC Final के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
--- ये भी पढ़ें ---
* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi