Instagram पर धोनी समेत टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी थे LIVE, देखिए VIDEO, फैंस को नहीं हुआ यकीन

इस समय भारत की टीम वेस्टइंडीज में है और होटल के कमरों से ही ये लाइव किया जा रहा था. बातचीत के दौरान कई बार हंसी आती है. जब ऋषभ पंत बोलते हैं कि उन्हें किसी को एड करना या कट करना नहीं आता. इस लाइव सेशल में युजवेंद्र चहल भी कुछ देर के लिए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीम इंडिया के खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर लाइव थे
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट फैंस को अचानक से टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने एक तोहफा दे दिया. एक इंस्टाग्राम लाइव में  रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल लाइव थे. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को भी शामिल किया. 

इस लाइव वीडियो को करीब 2.5 लाख लोग देख रहे थे. फैंस को अचानक से झटका तब लगा जब एमएस धोनी में कुछ ही देर के लिए इस लाइव सेशन में दिखाई दिए. फैंस से बात करते सभी खिलाड़ियों ने खूब मौज मस्ती की. 

इस समय भारत की टीम वेस्टइंडीज में है और होटल के कमरों से ही ये लाइव किया जा रहा था. बातचीत के दौरान कई बार हंसी आती है. जब ऋषभ पंत बोलते हैं कि उन्हें किसी को एड करना या कट करना नहीं आता. इस लाइव सेशल में युजवेंद्र चहल भी कुछ देर के लिए थे. 

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: तबाही की कहानी...चश्मदीदों की जुबानी | Jammu Kashmir | News Headquarter
Topics mentioned in this article