एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 टीमों का चयन 15 जनवरी को

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुम्बई: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला तथा आस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन 15 जनवरी को किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति के प्रमुख के. श्रीकांत की अध्यक्षता में सभी चयनकर्ता चेन्नई में एकत्रित होंगे और इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन करेंगे।

इस टीम में युवराज सिंह की वापसी की सम्भावना जताई जा रही है। युवराज चोट और फेफड़े के संक्रमण के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। युवराज ने बीते सप्ताह कहा था कि वह इस समस्याओं से पूरी तरह उबर चुके हैं।

भारतीय टीम में युवराज को शामिल किए जाने के अलावा किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। प्रवीण कुमार सहित कुछ चोटिल खिलाड़ी पूरी तरह स्वस्थ होकर टीम में वापसी करेंगे जबकि कुछ को आराम दिया जा सकता है।
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack को लेकर हुई All Party Meeting, विपक्ष ने हर फैसले पर किया सरकार का समर्थन