'58 साल बाद...', टीम इंडिया ने ऐसा क्या किया? जिसके लिए शिखर धवन दे रहे हैं बधाई

Shikhar Dhawan Big Statement: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एजबेस्टन में मिली 58 साल बाद ऐतिहासिक जीत के लिए पूरे खिलाड़ियों को बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shikhar Dhawan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई 2025 से शुरू होगा, जिसमें टीम इंडिया दबाव मुक्त होकर खेलेगी.
  • शिखर धवन ने युवा कप्तान शुभमन गिल की 269 और 161 रनों की पारियों की जमकर प्रशंसा की है.
  • दूसरे टेस्ट में भारत ने 58 साल बाद एजबेस्टन में शानदार जीत दर्ज की, जिससे टीम के जज्बे का पता चलता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shikhar Dhawan Big Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 जुलाई 2025) से लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने युवा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की है. उनके मुताबिक सीरीज में टीम इंडिया पर दबाव कम हो गया है. शिखर धवन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'मैं पूरी टीम को 58 साल बाद एजबेस्टन में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. दूसरे टेस्ट में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी की, इसने उनके जज्बे को दिखाया है.'

धवन ने युवा कप्तान की तारीफ में कहा, 'शुभमन गिल ने 269 और 161 रनों की शानदार पारियों के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया. बुमराह की अनुपस्थिति में, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने गेंद से उनका शानदार साथ दिया. पहले टेस्ट में भले ही हम हार गए थे, लेकिन प्रदर्शन पॉजिटिव था.'

शिखर धवन ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट को लेकर कहा, 'गिल ने 147 रन की मजबूत पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने दो शतक जड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भी शतक लगाकर अच्छी नींव रखी. इंग्लैंड की धरती पर एक ही मैच में पांच शतकों का लगना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. जसप्रीत बुमराह भी उतने ही प्रभावशाली रहे, उन्होंने पांच विकेट चटकाए और इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान रखा.'

Advertisement

धवन का मानना है कि सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद भारत के ऊपर दबाव कम है. उन्होंने कहा, 'टीम ने पहले मैच से सीख लेकर दूसरे मैच में और मजबूत वापसी की. दोनों टेस्ट मैच रोमांचक और शानदार क्रिकेट से भरपूर रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करता है. दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया पर दबाव कम होता दिख रहा है. यह भारत के आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत है.'

Advertisement

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए एजबेस्टन टेस्ट को 336 रन से जीत लिया. अब दोनों टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से लीड बनाने की कोशिश करेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: ट्रेंट बोल्ट ने इस बार गेंद से ज्यादा बल्ले से किया धमाका, हारती हुई बाजी जीत गई एमआई

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ind VS Eng: 'बैज़...बैज़...बैज़बाल', Lord's पर कप्तान Shubman Gill और Siraj के अंदाज ने लूटी महफिल
Topics mentioned in this article