Rohit Sharma: 'अरे रुको भाई', विक्ट्री परेड से पहले रोहित शर्मा ने ट्रॉफी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने जीत लिया फैंस का दिल

Rohit Sharma Clean T20 Trophy before Parade: विजय जुलूस (Team India Victory Parade) नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NPCA) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma Clean T20 Trophy

Rohit Sharma Clean T20 WC Trophy Video Viral: टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) में गुरुवार को यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. पहले निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस (Team India Victory Parade) नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NPCA) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई.

रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल  

टीम इंडिया ने टी20 विश्व चैंपियन बनकर करोड़ो भारतीयों का सपना पूरा किया है, जिसका जश्न दिल्ली से लेकर मुंबई तक मनाई गई, टीम इंडिया को खुली बस में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर तय करना था जिसके लिए वो दिल्ली से मुंबई पहुंची और वहां से फिर होटल पहुंच कर तब विक्ट्री परेड के लिए निकली लेकिन इससे ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी कि सफाई (Rohit Sharma Clean T20 WC Trophy Video) करता हुआ देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, ट्रॉफी को रोहित चमकाते हुए नज़र आये.

Advertisement

इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के दौरान रोहित कितने भावनात्मक रहे होंगे जब इस ट्रॉफी को पाने के लिए वो मैदान में विपक्षी टीमों से भीड़ रहे होंगे. रोहित ने खुद भी इस बात का ऐलान किया था कि इस ट्रॉफी का उन्हें बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार था और जीत के बाद अपनी भावना पर काबू नहीं पा सके थे और फुट-फुट कर रोए थे.

Advertisement

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुवार को यहां टीम के सम्मान समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के सामने खुलासा किया कि उन्होंने 15 साल में कभी भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इतना भावुक होते नहीं देखा था जिन्होंने टी20 विश्व कप जीत के बाद डबडबायी आंखों से उन्हें गले लगा लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Spy का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार, Youtuber Jyoti Rani भी शामिल | Operation Sindoor | Top News