अब इंग्लैंड दौरे पर अपना जलवा बिखेरेंगे वैभव सूर्यवंशी, U-19 भारतीय टीम का हुआ ऐलान

India U-19 Team Announced vs ENG: 24 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए U-19 टीम इंडिया का हुआ ऐलान.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India U-19 Team Announced vs ENG

India U-19 Team Announced vs ENG Series: मुंबई के आयुष म्हात्रे को गुरुवार को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है. 24 जून से शुरू होने वाले इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की युछ वनडे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच शामिल है.

सूर्यवंशी का चयन राजस्थान रॉयल्स (Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025) के साथ आईपीएल के शानदार सत्र के बाद हुआ है. बिहार के समस्तीपुर का यह युवा खिलाड़ी आईपीएल में शतक लगाने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनकर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था और पिछले महीने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में लगाया गया उसका शतक लीग का दूसरा सबसे तेज शतक भी था. उन्होंने बिहार के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं, लेकिन उनमें से किसी भी मैच में शतक नहीं लगाया है. हालांकि, सूर्यवंशी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में शतक लगाया था.

दूसरी ओर, सत्रह वर्षीय म्हात्रे ने नौ प्रथम श्रेणी मैच और सात लिस्ट ए गेम खेले हैं, जिसमें उन्होंने 962 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की जगह ली थी, जिन्हें कोहनी की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था.

Advertisement

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को म्हात्रे की जगह उपकप्तान बनाया गया है. एक और दिलचस्प चयन केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान का है, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. एनान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो यूथ टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे और उस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. पंजाब के ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह, जो उस सीरीज में 9 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, को भी टीम में जगह मिली है.

Advertisement

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह.

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर) एपीए यूएनजी

Featured Video Of The Day
Naxal Encounter: जंगल में 50 घंटे चली मुठभेड़, 10 Crore के सिर की कहानी खत्म | NDTV India