IND vs NZ: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड कप विनर की टीम इंडिया में 'सरप्राइज' एंट्री

IND vs NZ Test Series: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की होगी शुरुआत

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs NZ Test Series

IND vs NZ Test Series: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का उप कप्तान बनाया गया जो बुधवार से बेंगलुरु में शुरू हो रही है. इससे पहले टीम इंडिया बेंगलुरु में अभ्यास में लगी है, इस बीच रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दिग्गज स्टार की एंट्री हुई जी हां ये और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ थे जिन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और हौसला बढ़ाया 

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारत और कीवी टीम के हेड टू हेड टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से भारत के पक्ष में 22, जबकि न्यूजीलैंड के पक्ष में मात्र 13 मैचों का नतीजा रहा है. वहीं 27 का नतीजा ड्रा निकला है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gujarat: Rahul Gandhi के बयान पर वरिष्ठ पत्रकार Yusuf Ansari ने कहा - कांग्रेस में जीत का जुनून नहीं