IND vs SA. 5th T20I: इन बदलाव के साथ अहमदाबाद में उतरेंगी दोनों टीमें! जानें किन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, किनको मिलेगा मौका

India vs South Africa 5th T20I Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवें टी-20 मैच में भारतीय इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs South Africa 5th T20 Playing 11, match timings, live streaming
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद में पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा, जिससे सीरीज का विजेता तय होगा
  • चोटिल शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को टीम में ओपनर के तौर पर मौका मिलने की संभावना है
  • बुमराह टीम के साथ लौट चुके हैं, लेकिन उनके शामिल होने पर कुलदीप यादव या शिवम दुबे को बाहर होना पड़ सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs South Africa, 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच अहदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज को जीतने में सफल हो जाएगी. चौथा टी-20 मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया था. वहीं, सीरीज को बराबरी करने के इरादे के साथ अफ्रीकी टीम मैदान पर उतरेगी. आजके मैच में भारतीय इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. चोटिल शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. इंजर्ड शुभमन गिल के अहमदाबाद टी20 में खेलने की संभावना काफी कम है.  ऐसे में सैमसन बतौर ओपनर टीम में वापसी कर सकते हैं.  संजू का लखनऊ में भी खेलना लगभग तय था, लेकिन मैच रद्द होने की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया. अहमदाबाद में मौका मिलने की स्थिति में संजू बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह फिर पक्का करने की कोशिश करेंगे. 

क्या बुमराह की होगी वापसी

तीसरे टी-20 में बुमराह इलेवन का हिस्सा नहीं थे. बुमराह अपने नीजी कारणों के चलते तीसरा टी-20 नहीं खेले थे. लेकिन अब वो एक बार फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं, ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें आखिरी मैच में मौका मिलता है. क्योंकि तीसरे टी-20 में हार्षित राणा ने  दो और अर्शदीप ने दो विकेट लिए थे. अब  सवाल उठता है कि यदि बुमराह इलेवन का हिस्सा होते हैं तो फिर किस खिलाड़ी को बाहर बैठाया जा सकता है. भारत के पास बुमराह के इलेवन में रखने के लिए या तो कुलदीप या शिवम दुबे की बली चढ़ानी होगी.

भारत की संभावित XI
1. संजू सैमसन/शुभमन गिल
2. अभिषेक शर्मा
3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
4.तिलक वर्मा
5. हार्दिक पंड्या
6. शिवम दुबे/ कुलदीप यादव
7. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
8.जसप्रीत बुमराह/कुलदीप यादव
9. हर्षित राणा
10. अर्शदीप सिंह
11. वरुण चक्रवर्ती

अहमदाबाद की पिच क्या असर दिखाएगी. 
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमतौर पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं, जहां बल्लेबाजों को परिस्थितियों का भरपूर फायदा मिलता है. यह पिच पहले तेज़ गेंदबाजों को भी मदद करेगी, फिर धीमी होकर स्पिनरों को मौका देगी. ओस भी एक अहम भूमिका निभा सकती है. 

अहमदाबाद मौसम रिपोर्ट
AccuWeather के अनुसार, मैच के दौरान तापमान सुबह 25°C से दोपहर में 30°C तक रहेगा, और फिर शाम तक गिरकर लगभग 20°C हो जाएगा. उम्मीद है कि मौसम साफ़ रहेगा और हवा की क्वालिटी भी दूसरे मैचों की तरह खराब नहीं होगी.

साउथ अफ्रीकी इलेवन में एक बदलाव संभव
दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय परिस्थितियों में अपने प्रयोगों को आज़माने का मेहमान टीम के लिए यह आखिरी मौका है. उनके बेस्ट नंबर 5 को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. 

Advertisement

संभावित XI: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी/ओटनील बार्टमैन

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? | विरोधियों ने जला दिया Sheikh Hasina का घर | Dhaka