IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण

Team India 1st T20I Playing 11 vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 कोलकाता में खेलेगी टीम इंडिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG 1st T20I Playing 11

Team India 1st T20I Playing 11 vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरु होने जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. टीम का फोकस बैलेंस्ड कॉम्बिनेशन और मैच-विनिंग खिलाड़ियों पर रहेगा ही इससे पहले एक नजर टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों पर एक नज़र जो इस समीकरण में फिट बैठेंगे.

टीम इंडिया की चयन समिति ने 22 जनवरी से शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 11 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. वहीं कई दिग्गजों को आराम दिया गया है. जिसमें ऋषभ पंत के साथ-साथ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बड़े सितारों का नाम शामिल है.

ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी

ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अफ्रीकी दौरे पर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. सैमसन के कंधों पर ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी रखी गई है. मध्यक्रम की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के कंधों पर रहेगा. 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या के साथ-साथ हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से दिल जीतने वाले नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के अलावा उप कप्तान अक्षर पटेल का नाम शामिल है. मोहम्मद शमी को आगामी सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा पेस तिकड़ी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का नाम शामिल है. स्पिनर के तौर पर टीम में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है.

क्रमांकखिलाड़ी का नामभूमिका
1संजू सैमसनविकेटकीपर बल्लेबाज
2अभिषेक शर्मासलामी बल्लेबाज
3तिलक वर्माबल्लेबाज
4सूर्यकुमार यादव (कप्तान)बल्लेबाज
5नीतीश कुमार रेड्डीऑलराउंडर
6हार्दिक पांड्याऑलराउंडर
7रिंकू सिंहबल्लेबाज
8अक्षर पटेल / वॉशिंगटन सुंदरऑलराउंडर (स्पिन विकल्प)
9वरुण चक्रवर्तीस्पिन गेंदबाज
10अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
11मोहम्मद शमीतेज गेंदबाज

भारत की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (WC), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को Gautam Adani ने बांटा महाप्रसाद