World Cup Team India new jersey: वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की नई जर्सी लांन्च कर दी गई है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जोशिले अंदाज में भारत की नई जर्सी को पहनकर हुंकार भर रहे हैं. भारतीय टीम की आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास ने इस वीडियो को भी पोस्ट किया है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम को जो नई जर्सी दी गई है उसमें कुछ बदलाव भी हुए हैं जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं. दरअसल, इस बार जो जर्सी भारतीय टीम के लिए बनाई गई है उसमें कंधों पर अपनी तीन सफेद धारियों की जगह तिरंगे के तीन रंगों को रखा गया है. छाती के बाईं ओर BCCI के लोगो में अब दो सितारे हैं, जो भारत की दो वनडे विश्व कप की जीत का प्रतीक है. जो वीडियो सामने आए हैं उसमें भारतीय गायक रफ़्तार द्वारा गाए गए गीत '3 का ड्रीम' को शामिल किया गया है. " 3 का ड्रीम' का मतलब ये हुआ है कि भारतीय टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने का सपना संजोए हुए हैं.
बता दें कि भारत ने सबसे पहले कपिल देव की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब साल 2011 में जीता था. वहीं, 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत खिताब जीतने में सफल रहा था. अब 2023 में भारतीय टीम तीसरी बार खिताब जीतने की भरसक कोशिश करेगी. दरअसल, यह पहली बार है जब भारतीय टीम विश्व कप की मेजबानी अकेले कर रही है. साल 2011 के विश्व कप के दौरान भारत ने संयुक्त रूप से श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी.
इस बार भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था तो रोहित को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब इस बार क्या रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम इतिहास को दोहरा पाएगी. यह देखना काफी दिलचस्प होगा. वैसे, भारतीय टीम विश्व कप से पहले दो अभ्यास मैच खेलने वाली है. पहला अभ्यास मैच भारत 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी तो वहीं दूसरा अभ्यास मैच आय़रलैंड के साथ 2 अक्टूबर को खेलेगी. विश्वकप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करने वाली है,