विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता हुआ नज़र आ रहा है. WTC फाइनल के लिए टीम में शामिल किए जयदेव उनादकत (Jaydev Unadkat) चोटिल हो गए हैं. इंडियन प्रीमियल लीग के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें लखनऊ के प्रैक्टिस सैशन के दौरान वे बॉलिंग कर रहे थे और गेंदबाज़ी के दौरान वे नेट्स में गिर गए. वीडियो में देखने पर उनकी चोट काफी गंभीर लग रही है. उनादकत की चोट अगर गंभीर होती है तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है. क्योंकि टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पहले से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं है.
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
टीम इंडिया के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी ये एक बड़ा झटका हो सकता है. क्योंकि उनादकत लखनऊ की टीम का भी पार्ट हैं. वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ को लाइव मैच के दौरान एक ओर बड़ा झटका लगा, जब टीम के कप्तान के एल राहुल फिल्डिंग के दौरान चोटिल होकर ग्राउंड से बाहर चले गए और उनके स्थान टीम को क्रुणाल पांड्या लीड करते हुए नज़र आए. लखनऊ के खेमे के लिए वाकई ये एक अच्छी खबर नहीं है. अगर राहुल की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो लखनऊ के लिए मुशकिलें खड़ी हो सकती हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* सांसे थमा देने वाले मैच में जडेजा की गेंद पर धोनी ने ललचा कर बैटर को किया स्टंप, Video
* सरफराज खान ने क्रीज पर लेटकर लगाया अजब-गजब शॉट, देखकर फैन्स के बीच मचा बवाल, Video