Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ऐलान में क्यों हो रही है देरी? वजह आई सामने

Why Has India Champions Trophy 2025 Squad Announcement Been Delayed: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में भारतीय थिंक टैंक चयन प्रक्रिया को लेकर एक अहम बैठक कर रही है. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय खिलाड़ी

Why Has India Champions Trophy 2025 Squad Announcement Been Delayed: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज (18 जनवरी) दोपहर 12.30 बजे आर्थिक राजधानी मुंबई में टीम इंडिया का ऐलान होने वाला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्लू टीम की घोषणा करने वाले थे. मगर दोपहर के दो बज गए हैं, लेकिन टीम का ऐलान अबतक नहीं हो पाया है. जिसके बाद कई क्रिकेट प्रेमियों ने सवाल किया है कि आखिरी कबतक टीम की घोषणा हो जाएगी. अगर आपका यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

बीसीसीआई की तरफ से कार्यक्रम में बुलाए गए एक पत्रकार ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि मौजूदा समय में भारतीय थिंक टैंक चयन प्रक्रिया को लेकर एक बैठक कर रही है. यही वजह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी हो रही है. 

Advertisement

@ShayanAcharya के नाम शख्स ने जानकारी साझा करते हुए बताया है, 'बैठक अभी भी जारी है. इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़ा विलंब हो रहा है. 

Advertisement

यही नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान, मुख्य चयनकर्ता और अन्य प्रमुख सदस्यों के साथ बंद दरवाजों के पीछे अहम बैठक चल रही है. एक बार बैठक पूरी हो जाने के बाद कप्तान और मुख्य चयनकर्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सामने आएंगे और सभी सवालों का जवाब देंगे. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए छह देशों का हो चुका है ऐलान 

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रयान रिकलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक और नावेद जादरान. 

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा. 

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड. 

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग. 

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने Champions Trophy 2025 के लिए अपने टीम का किया ऐलान

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: 12वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा हमलावर ? मामले में उठ रहे कई सवाल
Topics mentioned in this article