World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम को मिली 'खुशखबरी', खिलाड़ी हुए गदगद

Team India Two-Day Break: भारत ने धर्मशाला में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी 5वीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप पर अपनी जगह बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Team India two-day break: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों को खुशखबरी मिली

Team India Two-Day Break: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. धर्मशाला में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की 95 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट से यह मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई और वो टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम बनी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक खुशखबरी भी मिली. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड पर जीत के बाद दो दिन का ब्रेक दिया गया है.

दो दिन धर्मशाला में रुकेगी टीम

भारतीय टीम दो दिनों तक धर्मशाला में रुकेगी और खिलाड़ी छुट्टी का आनंद लेने के बाद लखनऊ के लिए 25 अक्टूबर को उड़ान भरेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ की यात्रा करेगी. फिलहाल अभी किसी निर्धारित अभ्यास या नेट सत्र की योजना नहीं है. भारत को विश्व कप का अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

Advertisement

आगे का ऐसा है शेड्यूल

भारत फिलहाल पांच मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है और उसने सेमीफाइनल के लिए दरवाजे पर दस्तक दे दी है.  भारत को चार और मैच खेलने हैं. यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ, 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ, 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ होंगे. टीम इनमें से दो भी मैच जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

Advertisement

हार्दिक को लेकर आई अपडेट

हार्दिक पांड्या क्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे, इसको लेकर भी जानकारी सामने आई है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी टखने की चोट का इलाज करा रहे हैं. बीसीसीआई की हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट की घोषणा करने की कोई योजना नहीं है और ऑलराउंडर के इंग्लैंड के खिलाफ पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है.

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में मुकाबला खेला गया था और इसमें गेंदबाजी करते समय पंड्या का टखना मुड़ गया था, जिसके कारण हार्दिक धर्मशाला में हुए मुकाबले से भी बाहर रहे. रिपोर्ट में हार्दिक को लेकर बताया गया है कि उन्हें केवल मोच लगी है और कुछ भी गंभीर नहीं है. उन्हें लखनऊ मैच में चयन के लिए उपलब्ध होना चाहिए. वहीं ईशान किशन भी फिट हो चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत ने इन दो टीमों का हाल किया बेहाल, सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस बनी दिलचस्प

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने तोड़ दिया अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report
Topics mentioned in this article