IND vs ENG: ऐसा हुआ तो जोस बटलर की टीम के खिलाफ भारत रच देगा इतिहास, ये खास रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचा देगी खलबली

IND vs ENG 3rd T20I Rajkot Head to Head Record: राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले अच्छी बात ये है कि यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs ENG 3rd T20I Rajkot

IND vs ENG 3rd T20I Rajkot Head to Head Record: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav on 3rd T20I) की कप्तानी में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखते हुए इंग्लैंड को  शुरुआती दोनी ही मुकाबलों में मात दे दी है और इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और अब तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है. अगर टीम इंडिया (IND vs ENG Rajkot 3rd T20I) यह मुकाबला जीत लेती है, तो यह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीत होगी, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले अच्छी बात ये है कि यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है.

राजकोट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने यहां अब तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है और मात्र 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत के हौसले को मजबूत करने का काम करेगा. वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर पहली बार कोई टी20 मुकाबला खेलेगी. हालांकि इंग्लैंड के लिए यह मैदान नया है, लेकिन उनकी टीम के पास मजबूत खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में मुकाबला करने का दम रखते हैं.

टीम इंडिया की फॉर्म और कप्तानी का जलवा

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. युवा खिलाड़ियों के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव की आक्रामक रणनीति ने टीम को मजबूत बनाया है, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा है. अगर भारत यह मैच जीतता है तो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी और भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज को क्लीन स्वीप करके इतिहास रचने का भी मौका होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Rules From April 1 2025: आज से क्या सस्ता क्या महंगा? | UPI | Gas Cylinders | GST | Toll Tax