IND vs AUS: भारत ने तोड़ा पर्थ का घमंड, 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास

IND vs AUS BGT 2024:टीम इंडिया ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India Beat Australia in 1st test in Perth

India Beat Australia in First Test BGT 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर पर्थ में इतिहास रच दिया है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट मुकाबले में दमदार जीत हासिल की है. इससे पहले टीम इंडिया ने पर्थ में साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया था. भारत ने चौथे दिन चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया को 238 रनों पर समेट दिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद से भारत को टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है और अब एडिलेड, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बाकी मैचों में उसे ऐसा करने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मुकाबले का इतिहास  

ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 1970 वाका (WACA) क्रिकेट स्टेडियम में खेला था और इस स्टेडियम में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसम्बर 2017 में खेला था. साल 2017 के बाद से वाका स्टेडियम की जगह ऑप्टस स्टेडियम में सभी मुकाबले खेले जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला ऑप्टस में भारत के खिलाफ ही साल 2018 के दिसंबर में खेला था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराया था. अब साल 2024 में ऑप्टस स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये दूसरा मुकाबला था जिसमे टीम इंडिया ने 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की है.

वाका, पर्थ में भारत के टेस्ट मैच

1977: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया
1992: ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की
2008: भारत ने 72 रनों की यादगार जीत हासिल की
2012: ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 37 रनों से जीत दर्ज की 

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑप्टस स्टेडियम, 2018


ऑस्ट्रेलिया को 146 रन से मिली थी जीत

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Nagina MP Chandrashekhar ने हिंसा में CBI जांच की मांग की