टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे में मनाया स्वतंत्रता दिवस, देखिए PHOTOS

बीसीसीआई ने इस मौके पर एक टीम का फोटो  शेयर किया है जिसमें स्पोर्टिंग स्टॉफ के साथ पूरी टीम दिखाई दे रही है. टीम के पीछे तिरंगा भी दिखाई दे रहा है. इससे पहले बीसीसीसी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपल्क्ष में एक स्पेशल एडिशन जर्सी भी लॉन्च की. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा
नई दिल्ली:

भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे (INDvsZIM) के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मुकाबले  खेलने है. पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने भी हरारे में स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) को सेलिब्रेट किया. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों पर इस दौरे पर एशिया कप के नजरिए से विशेष ध्यान दिया जाएगा. 

बीसीसीआई ने इस मौके पर एक टीम का फोटो  शेयर किया है जिसमें स्पोर्टिंग स्टॉफ के साथ पूरी टीम दिखाई दे रही है. टीम के पीछे तिरंगा भी दिखाई दे रहा है. इससे पहले बीसीसीसी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपल्क्ष में एक स्पेशल एडिशन जर्सी भी लॉन्च की. 

Advertisement

इससे पहले भारतीय टीम का प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी. भारत टीम इस दौरे पर तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. हालांकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया गया है वे सीधे अब यूएई में एशिया कप के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.  इस दौरे पर पहले शिखर धवन कप्तान थे लेकिन केएल राहुल के फिट हो जाने के बाद उन्हें कप्तान बना दिया गया है शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बना दिया गया है.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष
Topics mentioned in this article