IND vs AUS: इंशाअल्लाह फाइनल लाहौर में होगा और धरे रह गए पाक के अरमान, रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs AUS Champions Trophy 2025 Final: चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को दुबई में ही खेला जायेगा जिसमें भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS Champions Trophy 2025 Final

IND vs AUS Champions Trophy 2025 Final: सोलह महीने पहले वनडे विश्व कप फाइनल में और चौदह साल से आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हर हार का बदला चुकता करते हुए भारत ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश कर लिया और एक बार फिर जीत के नायक रहे विराट कोहली. भारत की जीत के साथ ही यह भी तय हो गया कि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को दुबई में ही खेला जायेगा जिसमें भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा. अगर आस्ट्रेलिया जीतती तो फाइनल लाहौर में खेला जाना था.

पाकिस्तान के लिए बुरा सपना

पाकिस्तान को ICC के वैश्विक आयोजन की मेज़बानी करने का मौका मिला और घर पर सिर्फ़ दो मैच खेल सका जिसमें एक भी मैच जीत नहीं सका और सबसे बड़ी बात यह है कि तीन नॉकआउट मैचों में से दो (1 सेमीफाइनल और 1 फाइनल) पाकिस्तान में नहीं खेले गए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान को ऐसे लगा था झटका

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था और पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. पाकिस्तान ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर शुरू किया था, फिर दूसरे मैच में भारत से भी उसे हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की उम्मीदें बांग्लादेश से थीं, लेकिन बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से हार गई. इसके साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थी.

Advertisement
Advertisement

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ‘प्लेयर आफ द मैच' कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये.

Advertisement

19 नवंबर 2023 को कप्तान रोहित शर्मा समेत करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की आंखों में आंसू थे जब अहमदाबाद में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था. इसके अलावा भी आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया भारत के लिये ‘अभेद किला' साबित होता रहा है जिसमें आखिरी बार हम 2011 वनडे विश्व कप में ही सेंध लगा पाये थे. उन सभी नाकामियों से मिले हर जख्म पर मरहम लग गया जब केएल राहुल ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?