टीम गिल ने दिखाया फुटबॉल कौशल, मैनचेस्टर युनाइटेड सितारों ने लिया क्रिकेट का मजा, देखें तस्वीरें

Team India in Manchester United: भारतीय टीम संभवत: पहली बार किसी इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर युनाइडेट के खिलाड़ियों के साथ इस अंदाज में दिखाई पड़ी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया और स्टॉफ ने मैनचेस्टर में विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का दौरा किया.
  • भारतीय खिलाड़ियों ने क्लब की जर्सी पहनकर फुटबॉल कौशल दिखाए और युनाइटेड खिलाड़ियों ने क्रिकेट की ड्रेस पहनी.
  • मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की टी-शर्ट पहनकर फोटो सेशन में हिस्सा लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट की तैयारियों में व्यस्त टीम इंडिया खुद को रिलेक्स करने के हर उपाय कर रही है, तो खिलाड़ियों को अलग-अलग मंच पर हस्तियों से भी मुलाकात करने का मौका मिल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को टीम इंडिया और  स्टॉफ के सदस्यों ने दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइडेट का दौरा किया. और इस दौरान दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था. खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की, अपने अनुभव साझा किए और जमकर एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचवाए. साथ ही, सबसे खास बात यह रही कि जहां भारतीय खिलाड़ियों ने क्लब की ड्रेस में फुटबॉल कौशल दिखाया, तो युनाइडेट के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की ड्रेस में गेंद-बल्ले के साथ हाथ आजमाए. 

फोटो सेशन में जहां मैनचेस्टर युनाइडेट के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की टी-शर्ट पहनी, तो भारतीय खिलाड़ियों ने क्लब की जर्सी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई

भारती पेसर मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा मस्ती करते दिखाई पड़े. और मैनचेस्टर के खिलाड़ियों को भी उनका साथ खासा भाया

टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत के लिए मैनचेस्टर से मिली यह जर्सी जीवन भर के लिए यादगार तोहफा बन गई

Advertisement

मैनचेस्टर युनाइडेट के खिलाड़ियों ने भी बल्ले और गेंद दोनों पर हाथ भांजे

लॉर्ड्स में चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जुरेल क्लब में खिलाड़ियों से मिलकर खासे अभिभूत दिखाई पड़े

Advertisement

क्लब के खिलाड़ियों की संगत में कप्तान शुभमन गिल की खुशी देखते ही बनती थी.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Weather Update | 2006 Mumbai Local Train Blast Case | Parliament Monsoon Session