बांग्लादेशी दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला फैसला, वर्ल्ड कप से 3 महीने पहले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेशी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्याल

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेशी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है. बता दें कि ईसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाने वाला है. ऐसे में तमीम का रिटायरमेंट का फैसला लेना यकीनन चौंकाने वाला है.  बता देंकि जब प्रेस से बात कर रहे थे तो तमीम की आंखों में आंसू भी निकल रहे थे. 

अपने टेस्ट करियर में बांग्लादेश के इस दिग्गज ने 5134 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक शामिल हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 14 शतक के साथ कुल 8313 रन दर्ज है. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में तमीम ने 1758 रन बनाने में सफलता पाई है. (BAN) बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में एक शतक भी लगाया है. तमीम इकबाल बांग्लादेश की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 

तमीम प्रेस से बात करते हुए काफी इमोशनल भी नजर आए. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास हमेशा किया है. मैं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं". उन्होंने कहा, ''मैं अपने सभी साथियों, कोचों, बीसीबी अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी यात्रा के दौरान मेरे साथ रहे.  उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा."

Advertisement

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, "मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं..आपके प्यार और  विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया.. मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी प्रार्थनाएं मांगना चाहता हूं.. कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें."

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "मिलिए ये हैं भारत के सबसे ..." राहुल द्रविड़ ने सर गैरी सोबर्स से ऐसा कहकर कराया शुभमन गिल का परिचय, दंग रह गए महान दिग्गज, Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India
Topics mentioned in this article