Syed Mushtaq Ali Trophy: आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शाहरुख ने तमिलनाडु को फिर से बनाया चैंपियन, देखिए जश्न का VIDEO

दिल्ली में खेले गए इस फाइनल में तामिलनाडु ने चार विकेट से जीत हासिल की, साईं किशोर नाम के खिलाड़ी ने भी किया सभी को प्रभावित

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पिछली बार भी तामिलनाडु ने जीता था खिताब
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिला दी धोनी की याद !
तामिलनाडु फिर बना चैंपियन
विजय शंकर हैं तामिलनाडु के कप्तान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल आज कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमों के बीच खेला गया जिसमें तमिलनाडु ने चार विकेट से जीत हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. मैच की आखिरी गेंद पर शाहरुख ने छक्का लगाकार कर्नाटका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मैच के बाद शाहरुख का जीत का जश्न देखने लायक था. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडर पर जीत के बाद का वीडियो शेयर किया है. मैच में साईं किशोर नाम के स्पिनर ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. 


क्या है पूरे मैच की कहानी
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने अपने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम ने चार विकेट शेष  रहते हुए आखिरी गेंद पर जीत हालिस की. तमिलनाडु की तरफ से कप्तान विजय शंकर ने 22 गेंदों में 18 रन बनाए. तमिलनाडु की तरफ से सबसे ज्यादा रन एन जगदीशन ने (41) बनाए. कर्नाटक की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट केसी करियप्पा ने चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए. 

Advertisement
Advertisement

साईं किशोर नाम के खिलाड़ी ने किया सभी को प्रभावित
हालांकि शाहरुख के अलावा दिल्ली में खेले जा रहे इस मुकाबले में तमिलनाडु के बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सभी तो  प्रभावित किया है. साईं किशोर नाम के इस गेंदबाज ने 4 ओवर सिर्फ 12 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए. साई किशोर भी तमिलनाडु प्रीमियर लीग से निकला हुआ ही खिलाड़ी है.

Advertisement
Advertisement

लेफ्ट ऑर्म ओरथोडॉक्स इस गेंदबाज ने फाइनल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आपको बता दें कि टीएनपीएल से निकले खिलाड़ियों को जल्दी ही आईपीएल में मौका मिलता है. इससे पहले भी वरुण चक्रवर्ती, विजय शंकर जैसे खिलाड़ी टीएनपीएल से निकल टीम इंडिया तक पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि टीएनपीएल में चेपॉक सुपर गिलिज के लिए खेलते हुए, जगदीशन और आर अश्विन के साथ मैदान पर हुए विवाद में इनका नाम सबसे पहले सामने आया था.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? डॉक्टर ने बताया