T20 Cricket World Record: साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में यहां टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में इस प्रारूप के किसी मैच के विश्व रिकॉर्ड ( World record in T20 Cricket) 501 रन बने. बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 271 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सोमवार को सीएसए टी20 चैलेंज के इस मैच में 57 गेंद में 13 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 162 रन बनाए.
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाए जिससे उसे 41 रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले 2016-17 में सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच टी20 मैच में पिछला उच्चतम स्कोर 497 रन था. पोटचेफस्ट्रूम में दोनों टीम ने मिलकर 36 छक्के भी लगाए तो एक टी20 मैच में तीसरे सबसे अधिक छक्के हैं.
बेबी एबी ने मचाया तहलका
'BABY AB' के नाम से विख्यात डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक ऐसा कमाल कर दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, CSA टी-20 चैलेंग में डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 35 बॉल में शतक लगाने का कमाल किया. बता दें कि ब्रेविस ने टाइटन्स और नाइट्स के खिलाफ मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और पूरे विश्व क्रिकेट को अपनी धुआंधार पारी से चौंका दिया. इस मैच में टाइटन्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ब्रेविस ने केवलस 57 गेंद पर 162 रन की पारी खेली. अपनी पारी में ब्रेविस ने 13 चौके और 13 छक्के लगाए. एक समय ऐसा लगा कि ब्रेविस क्रिस गेल द्वारा खेली गई 175 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन 162 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए, लेकिन जब तक वो क्रीज पर रहे उन्होंने फैन्स का खूब मनोरंजन किया.
ब्रेविस टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरे बल्लेबाज भी बने. बता दें कि टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है.
टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी
• क्रिस गेल- 175 नाबाद (66 बॉल), 2013
* एरोन फिंच- 172 (76 बॉल), 2018
* एच. मसाकद्ज़ा- 162 नाबाद (61 बॉल), 2016
* एच. जजाई- 162 नाबाद (62 बॉल), 2019
* डेवाल्ड ब्रेविस- 162 (57 बॉल), 2022
डेवाल्ड की पारी के दम पर टाइटन्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 271 रन बनाए थे जिसके बाद नाइट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 230 रन ही बना सकी. यह मैच टाइटन्स 41 रन से जीतने में सफल रहा. (भाषा के साथ इनपुट)
Video:फिल्डर ने बाउंड्री लाइन पर की हैरतअंगेज़ कलाबाज़ी , विरोधी टीम भी बजाने लगी तालियां
T20 World Cup: अब बांग्लादेश से मुकाबला, नहीं कर पाओगे नागिन डांस