T20 World Cup विजेता को मिलेगी IPL के उपविजेता जितनी रकम, जानें किसे क्या मिलेगा, सवाल भी है कि....

T20 World Cup 2022: फैंस के मन में सवाल है यह भी है कि जब विश्व कप 2022 की इनामी रकम आईपीएल से तो कम है ही, तो वहीं 2016 संस्करण से भी काफी कम है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साल 2016 के विजेता को मिली थी बहुत ही मोटी रकम
अब तो आधी से भी कम रह गयी इनामी राशि?
फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को अगर अभी तक का सर्वश्रेष्ठ संस्करण करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं होगा. इस संस्करण ने इस फौरमेट में और चार चांद लगाए हैं. एसोसिएट्स देशों का प्रदर्शन क्रिकेट की लोकप्रियता को बता रहा है. बहरहाल, जब टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर की ओर चल पड़ा है. लीग मैच खत्म हो चुके और अब पूरे क्रिकेट  जगत को नवंबर 9 और 10 और 13 को खेले जाने वाले क्रमश: दोनों सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) और फाइनल (T20 World Cup Final) मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, प्रशसंक अब यह भी चर्चा करने लगे हैं कि टी20 विश्व कप विजेता टीम को कितनी रकम इनाम में मिलेगी. यह रकम आईपीएल से ज्यादा है या कम. चलिए हम आपको बारी-बारी से बता देते हैं कि कौन सी टीम को कितनी रकम भारतीय रकम में मिलने जा रही है. 

SPECIAL STOREIS: 

सूर्यकुमार का यह रिकॉर्ड बाबर, रिजवान तो क्या किसी के लिए भी तोड़ना लगभग असंभव, दूसरे बल्लेबाज बने

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया था बड़ा ऐलान, अब भारत पर कस रहीं ऐसे ताने, भारतीयों ने किया पलटवार

पंजाब किंग्स कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज करने को तैायर, इन 3 ऑलराउंडर पर टिकी नजर

सेमीफाइनलिस्ट भी होंगे मालामाल

सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों ही टीमों को चार-चार लाख यूएस डॉलर इनामी राशि मिलेगी. भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब तीन करोड़, 27 लाख और 93000 रुपये बैठती है. मतलब यह है कि अंतिम चार में खेलने वाले खिलाड़ी भी मालामाल हो जाएंगे.

उपविजेता पर भी बरसेगा पैसा
फाइनल में हारने वाले को भी निराश होने की जरूरत नहीं है. उपविजेता को सेमीफाइनलिस्ट से दोगुनी रकम मिलेगी. और यह रकम है आठ लाख यूएस डॉलर. भारतीय मुद्रा में बोलें, तो यह रकम छह करोड़, 55 लाख और 86 हजार रुपये बैठती है.

Advertisement

चैंपियन पर छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
नवंबर 13 को खिताब जीतने वाली विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 16 लाख यूएस डॉलर की रकम मिलेगी, जो भारतीय रकम में 13 करोड़, 10 लाख और एक हजार पांच सौ अट्ठारह रुपये बैठती है. मतलब जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़कर पैसा बरसने जा  रहा है. पिछले साल भी विजेता को लगभग यही राशि दी गयी थी.

Advertisement

साल 2016 में विजेता को मिली थी बहुत बड़ी रकम
कुछ साल पहले हुए इस टी20 विश्व कप के विजेता को 3.5 मिलियन मतलब करीब 28 करोड़ और उपविजेता को 1.5 मिलियन बोले तो करीब 12 करोड़ रुपये इनामी राशि दी गयी थी. ऐसे में फैंस के लिए चौंकाने वाली बात यह है कि समय गुजरने के साथ इनामी राशि में इतनी कटौती क्यों कर दी गयी.

Advertisement

आईपीएल 2022 विजेता और उपविजेता को भी बड़ी रकम
इस साल आईपीएल विजेता गुजरात टाटटंस को विजेता के रूप में बीस करोड़ रुपये की मोटी इनामी राशी मिली, तो उपविजेता को 13 करोड़ रुपये की रकम मिली. मतलब यह कि विश्व कप विजेता को जितनी रकम जीतने पर मिलती है, उतनी आईपीएल में उपविजेता को ही मिल जाती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

..तो एक सेमीफाइनल लगभग पक्का, भारत vs इंग्लैंड Semifinal, सोशल मीडिया झूमा

''इंडिया में बच्चों ने Afridi से ऑटोग्राफ लिया, फिर Shoaib Akhtar से पूछा ‘आपका नाम?', Malik ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

' ""तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन

VIDEO: केकेआर के पेसर शिवम मावी ने विराट को जन्मदिन की बधाई दी है. बाकी VIDEO के लिए चैनल सब्सक्राइब करें


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के ख़िलाफ़ आक्रोष, सड़कों पर उतरे स्थानीय लोग | Hamaara Bharat