T20 World Cup: अफगान टीम की हार पर वायरल हुआ कोहली का ट्वीट- 'कल घर जा रहा हूं, अच्छा नहीं लग रहा है'

विराट कोहली का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे ट्वीट में कोहली ने लिखा है, 'कल घर जा रहा हूं, अच्छा नहीं लग रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोहली का ट्वीट
नई दिल्ली:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021  (ICC Men's T20 World Cup 2021) का एक अति महत्वपूर्ण मुकाबला बीते रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच अबुधाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले पर अफगान क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की भी नजर गड़ी हुई थी. दरअसल कल के मुकाबले में अगर अफगान टीम ब्लैक कैप्स को मात देने में कामयाब हो जाती तो भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. कीवी टीम ने कल के मुकाबले में अफगान टीम को 11 गेंद शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस जीत के साथ ही ग्रुप B से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी उसका भी नतीजा सामने आ गया. वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी धराशायी हो गया. T20 वर्ल्ड कप 2021 के 'सुपर 12' मुकाबलों से ही विराट सेना के बाहर होने के बाद कैप्टन कोहली (Virat Kohli) का एक बहुत ही पुराना ट्वीट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने यह ट्वीट 20 मार्च साल 2012 में एशिया कप के दौरान किया था. कोहली ने उस दौरान ट्वीट करते हुए लिखा था, 'कल घर जा रहा हूं, अच्छा नहीं लग रहा है.'

T20 World Cup: विराट और मैथ्यू हेडन के साथ खास क्लब में शामिल हुए बाबर आजम

बता दें आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का अभी भी एक मुकाबला बचा हुआ है, लेकिन यह मुकाबला महज एक औपचारिक मुकाबला रह गया है. अगर भारतीय टीम आज नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी जाता है तो वह T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायेगा. क्योंकि ग्रुप B से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम ने क्रमशः 10 एवं आठ अंक हासिल किए हैं. वहीं भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत भी जाती है तो उसके छह अंक ही हो पाएंगे. 

Advertisement

India vs Namibia: फेंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस 

. ​

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि देने आए लोगों ने क्या कहा?