T20 World Cup: विराट कोहली ने दिया भावुक बयान, ट्वीट कर कही दिल की बात

मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने बेहद भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हम एकसाथ मिलकर लक्ष्य को पाना चाहते हैं. दुर्भाग्य से ऐसा करने में असफल रहे. एक टीम के तौर पर हमसे ज्यादा निराश शायद ही कोई दूसरा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विराट कोहली ने दिया भावुक बयान
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के 'सुपर 12' मुकाबलों से ही भारतीय टीम (Indian Team) के बाहर हो जानें से विराट कोहली (Virat Kohli) काफी निराश हैं. दरअसल भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट के अपने दोनों शुरूआती मुकाबले हार गई थी. इसके पश्चात् विराट सेना ने आगे के अपने तीनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में लौटने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया को पहले ही चरण से बाहर होना पड़ा.

मैच समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने बेहद भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हम एकसाथ मिलकर लक्ष्य को पाना चाहते हैं. दुर्भाग्य से ऐसा करने में असफल रहे. एक टीम के तौर पर हमसे ज्यादा निराश शायद ही कोई दूसरा होगा. आप लोगों ने हमारा खुब सपोर्ट किया, इसके लिए हम आपके आभारी हैं. हमारा अगला लक्ष्य है हम मजबूती के साथ वापसी करें और सधे कदमों से आगे बढ़ें. जय हिंद!'

T20 World Cup: रवि शास्त्री ने दी बेहद इमोशनल स्पीच, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा

बता दें T20 वर्ल्ड कप 2021 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें ग्रुप A से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया है. वहीं ग्रुप B से पड़ोसी देश पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. 

T20I क्रिकेट में अबतक इन सात खिलाड़ियों ने की है भारतीय टीम की अगुवाई, पढ़ें सबका प्रदर्शन

टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल पांच मुकाबले खेले. इस दौरान टीम को तीन जीत एवं दो हार मिली. भारतीय टीम ने जहां अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल की, वहीं टीम को अपने शुरूआती दोनों मुकाबले में क्रमशः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ  शिकस्त झेलनी पड़ी.

नामीबिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत

. ​

Featured Video Of The Day
NDA के शीर्ष नेताओं की Delhi में बैठक, Ambedkar Row समेत देश के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा
Topics mentioned in this article