यूएई में होगा टी20 वर्ल्ड कप, 2 बड़ी वजहों से मेजबानी छिनने के बावजूद भारत को होगा मोटा फायदा

ICC T20 World Cup: बीसीसीआई ने पहले से ही यूएई को बतौर वैकल्पिक स्थान चुन लिया था और सारी जोर-आजमाइश सरकारी तंत्र से कर छूट में लेने को हो रही थी, लेकिन जब कई अनुरोध के बावजूद यह लाभ नहीं मिला, तो बीसीसीआई ने यूएई का रुख करने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

याद दिला दें कि आईसीसी (ICC) को भारत को इसी महीने की 28 तारीख तक जवाब देना है कि वह अपनी धरती पर इस साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) आयोजित करा पाएगा या नहीं. बहरहाल, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब अब टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने इस निर्णय के बारे में आईसीसी को अगले महीने सूचित कर देगा. वर्ल्ड कप के यह मुकाबले अबुधाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे.

पूर्व चीफ सेलेक्टर वेंगसरकर इस फैसले से हैं बहुत ही ज्यादा हैरान

बीसीसीआई इस प्रतियोगिता को भारत में कराने को लेकर बहुत ही ज्यादा बेकरार था, लेकिन दो मुद्दे उसकी राह का रोड़ा बन गए. सूत्रों के अनुसार सरकार ने बीसीसीआई को घर में छूट दिए जाने की मंजूरी नहीं दी. साथ ही, बीसीसीआई इस बात को लेकर भी आश्वस्त नहीं था कि आईपीएल स्थगित होने के बाद कितने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वापस भारत लौटेंगे. वैसे जहां तक तारीख की बात है, तो विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा और इसमें 16 देश हिस्सा लेंगे.

शुबमन गिल ओपनर नहीं हैं, मिड्ल ऑर्डर में खिलाना चाहिए, पूर्व सेलेक्टर ने कहा

कुछ दिन पहले ही सभी राज्य एसोसिएशनों के साथ ही वर्चुअल मीटिंग में बीसीसीआई अधिकारियों ने उन्हें विश्व कप को यूएई स्थानांतरित होने के बारे में सूचित कर दिया. इस कदम से बोर्ड को अपनी 41 प्रतिशत कमाई को बचाने का मौका मिलेगा, जबकि अगर विश्व कप भारत में होता, तो उसे मोटी रकम टैक्स के रूप में चुकानी पड़ती. बता दें कि जब भारत ने साल 2016 में टी20 विश्व कप आयोजित किया था, तब भ उसे कर में छूट नहीं मिली थी. बीसीसीआई ने पहले से ही यूएई को बतौर वैकल्पिक स्थान चुन लिया था और सारी जोर-आजमाइश सरकारी तंत्र से कर छूट में लेने को हो रही थी, लेकिन जब कई अनुरोध के बावजूद यह लाभ नहीं मिला, तो बीसीसीआई ने यूएई का रुख करने का फैसला किया.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tirupati Temple News: Non-हिंदू कर्मचारियों को निकाले जाने की बात क्यों | Hindu Staff | NDTV India