T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. एक बड़ा नाम जो इस टीम में शामिल नहीं है वो है मोहम्मद शमी का, जिसे लेकर चारों तरफ चर्चाएं तेज़ हैं. इसी बीच बीसीसीआई के एक सूत्र से जानकारी मिली है कि मोहम्मद शमी अभी भी विश्व कप की टीम में शामिल हो सकते हैं. उनके पास मौका है. इसीलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज में जगह दी गई है. बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि सभी टीमों को अपने अपने दल की फाइनल लिस्ट 10 अक्टूबर को भेजनी है. ऐसे में अगर किसी टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश होती है तो बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर से परमिशन लेनी होगी. सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद शमी अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ पाते हैं तो ये उनके लिए भी बेहतर होगा और हो सकता है कि उन्हें विश्व कप की टीम में चुन लिया जाए.
टी - 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
भारत टी -20 विश्व कप टीम में चार तेज़ गेंदबाज़ों जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है. अगले महीने यानि कि 16 अक्टूबर से टी 20 विश्व कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.
"अभी मैच देखने दो यार..." सौरव गांगुली ने पत्रकार को ऐसे दिया जवाब, Video हुआ वायरल
"फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कर रही है ये सब..." जब पत्नी साक्षी से भिड़ गए थे धोनी, देखें Video
“भारतीय पत्रकार के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ....” रमीज़ राजा ने खुद सामने आकर दी सफाई
VIDEO: मोहम्मद शमी विश्व कप टीम में चुने जा सकते हैं. बाकी VIDEO देखने को YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें