T20 World Cup: द्रविड़ फैंस के निशाने पर, भारतीय कोच के ये 3 फैसले अभी भी गले नहीं उतर रहे

T20 World Cup, IND vs ENG: द्रविड़ के मैनेजमेंट पर अब सवाल उठने लगे हैं. कई फैसले ऐसे हैं, जिन्होंने दिग्गजों को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राहुल द्रविड़ अपने फैसलों के चलते दिग्गजों और फैंस के निशाने पर हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऐसे फैसले कैसे ले सकते हैं द्रविड़?
  • क्रिकेट पंडितों के गले नहीं उतर रही बात?
  • इन फैसलों के पीछे का राज़ क्या है?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से टीम इंडिया के इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह दस विकेट से पिटने के बाद फैंस बहुत ही ज्यादा खफा हैं, तो क्रिकेट पंडितों को भरोसा नहीं हो रहा है कि आखिरकार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) न समझ में आने वाले फैसले कैसे ले सकते हैं. पूरे टूर्नामेंट कें दौरान कुछ फैसले ऐसे रहे, जो चौंका रहे हैं कि द्रविड़ दिग्गज ऐसे फैसले कैसे ले सकता है. वहीं, सेमीफाइनल के बाद भारतीय कोच को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों को खिलाने को लेकर बीसीसीसीआई से बात करने की बात भी अटपटी लग रही है. चलिए आपको हम राहुल के उन फैसलों के बारे में बता देते हैं, जो अभी भी फैंस के गले नहीं ही उतर रहे. 

यह भी पढ़ें:   बारिश की वजह से फाइनल धुला तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता ?

1. चहल को पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठाए रखना
सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि जब दुनिया की बाकी टीमें लेग स्पिनरों को ट्राई कर रही थीं. और एडम जंपा और आदिल राशिद को विकेट भी मिल रहे थे, तो युजवेंद्र चहल को पूरे विश्व कप में 12वें खिलाड़ी से आगे बढ़कर क्यों उन्हें एक भी मैच नहीं दिया गया. कपिल देव से लेकर तमाम दिग्गज हैरान हैं कि द्रविड़ के प्रबंधन में ऐसा कैसे हो गया. 

2.  केएल राहुल से इतना मोह क्यों? 
दबी जुबां में एक चर्चा यह भी हो रही है कि द्रविड़ के ही कर्नाटक राज्य से आने वाले केएल राहुल ने जरूरत से ज्यादा नरम रवैया दिखाया और इससे टीम के हितों पर बहुत ज्यादा असर पड़ा. एक वर्ग का मानना है कि अगर टूर्मामेंट में लेफ्टी ऋषभ पंत कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते, तो इससे प्रतिद्वंद्वी आक्रमण को डिगाने में ज्यादा मदद तो मिलती ही, तो भारत आक्रामक और बेहतर शुरुआत हासिल करता

3. अश्विन को जरूरत से ज्यादा मौके क्यों

एक बात जो और किसी की समझ में नहीं आयी, वह यह रही कि आर. अश्विन को सभी छह के छह मैच क्यों दिए गए. अश्विन का हाल कुछ ऐसा रहा कि वह इन मैचों में सिर्फ छह ही विकेट ले सके. न ही निचले क्रम में वह बल्ले से ही कुछ स्पेशल योगदान दे सके. ऐसे में लगातार इस ऑफी को टीम में खिलाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें:

सेमीफाइनल की हार के बाद अब होगा बदलाव, रोहित, विराट, अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को किया जाएगा टीम से बाहर

'भारत की T20 World Cup से शर्मनाक विदाई के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म समझिए !

' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया

VIDEO: भारत के विश्व कप से बाहर होने से फैंस बहुत ही खफा हैं. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: Homebound को लेकर क्या कुछ बोले एक्टर Ishaan Khattar