T20 World Cup Gautam Gambhir Tweet: सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पडा है. इस हार ने हर किसी कौ चौंका दिया है. भारतीय गेंदबाजों का इस मैच में बुरा हाल रहा और इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं ले पाए. बता दें कि भारत की हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में गंभीर ने जो बातें लिखी है उसे पढ़कर फैन्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. गंभीर ने ट्वीट करते हुए सीधे शब्दों में लिखा, 'आप केवल उन लोगों से अपेक्षा करते हैं जो हमेशा प्रदर्शन कर सकते हैं! ' भारतीय पूर्व ओपनर बल्लेबाज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सिर्फ कोहली, हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ही परफॉर्मेंस करते नजर आए. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहे. रोहित का टूर्नामेंट में फ्लॉप रहना भारत का सेमीफाइनल में हार का एक अहम कारण भी बना.
बता दें कि मैच में मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का फायदा मिला जिन्होंने गुरूवार को टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट की दबदबे भरी जीत दर्ज करने में मदद की. बटलर (नाबाद 80) और हेल्स (नाबाद 86 रन) ने महज 16 ओवर में 169 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी.
इंग्लैंड की टीम में हेल्स सबसे ज्यादा बीबीएल मुकाबले खेले हैं, वह इसमें मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के लिये खेल चुके हैं. द्रविड़ ने स्वीकार किया कि विजेता टीम को इसका फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड के काफी खिलाड़ी यहां आकर खेले हैं. इस टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से दिखायी भी दिया। यह मुश्किल है.
Ind vs Eng semifinal: "इन खिलाड़ियों को टीम से तुरंत बाहर करो", गुस्साए फैंस ने की BCCI से मांग
इन 5 सबसे बड़ी वजहों ने टीम इंडिया को किया T20 World Cup से बाहर
भारत का सपना टूटा, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड