T20 World Cup prize Money: चैंपियन बनने पर इंग्लैंड पर हुई पैसों की बारिश तो भारत भी हुआ मालामाल, मिले इतने करोड़

T20 World Cup Final 2022 prize Money: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 का चैंपियन बना

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
T20 World Cup Final 2022 prize Money: भारतीय टीम भी हुई मालामाल

T20 World Cup Final 2022 prize Money: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 का चैंपियन बना. फाइनल में स्टोक्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी और सैम कुरेन की बेहतरीन गेंदबाजी ने मैच का पासा पलटा और इंग्लैंड के लिए जीत की कहानी लिखी, बता दें कि 2010 के बाद यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनी है. बता दें कि फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 137 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. फाइनल में स्टोक्स ने 52 रनों की नाबाद पारी खएली थी जिसने मैच इंग्लैंड की ओर मोड़कर रख दिया था. चैंपियन टीम बनने पर आईसीसी ने पैसों की जमकर बारिश की है. ऐसे में जानते हैं किस टीम को कितना पैसा मिला.

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में) 
# वर्ल्ड कप विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये (इंग्लैंड) 
#  वर्ल्ड कप उप-विजेता: 6.44 करोड़ रुपये (पाकिस्तान) 
# सेमीफाइनलिस्ट: 3.22 करोड़ रुपये (भारत, न्यूजीलैंड) , यानि सेमीफाइनल हारने पर भारत औऱ न्यूजीलैंड को 3.22 करोड़ रूपये मिले हैं. 

Advertisement

# सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये 
# सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
# पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये 
# पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये

टी-20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
सर्वाधिक रन बनाए - विराट कोहली (296 रन)
सर्वाधिक विकेट - वानिंदु हसरंगा (15 विकेट)
सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर - विराट कोहली (4 बार)
सर्वाधिक शतक - ग्लेन फिलिप्स, रिले रोसौव (1)
सर्वाधिक छक्के - सिकंदर रजा (11)
सर्वाधिक चौके - सूर्यकुमार यादव (26)
मोस्ट मेडेंस - भुवनेश्वर कुमार (3)

Advertisement

प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल में)

सैम कुरेन

प्लेयर ऑफ द सीरीज
सैम कुरेन

ये भी पढ़े-

VIDEO: “अगर हीरो बनना है, तो वानखेड़े में ट्रॉफी जीतो”, Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान टीम को दिया चैलेंज

Eng vs Pak Final: "11 गेंदों का हादसा" बन गया पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह, मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट

Advertisement

T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड, क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण?

प्लेयर ऑफ द मैच
सैम कुरेन

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya और Lalit Modi की London में Grand Party | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal