T20 World Cup: विटोरी ने इस भारतीय स्पिनर पर लगाया दांव, बोले कि विश्व कप में जरूर चलेगा

T20 World Cup 2022: विटोरी ने कहा, ‘भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर ‘ऑलराउंडर’ भी हैं इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलता है.’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्पिनर डेनियल विटोरी
कोलकाता:

न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को लगता है कि आर. अश्विन की परिस्थितियों से तेजी से सामंजस्य बैठाने की काबिलियत और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों की अपार जानकारी उन्हें टी20 विश्व कप के दौरान मदद करेगी. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों की बात आती है, तो स्पिन गेंदबाज इतने प्रभावी नहीं होते और भारत के पास अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में खेलने के लिये यहां आये हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में शानदार रहे हैं. सबसे अच्छी बात है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं और उन्हें भारत के लिये टी20 टीम में शामिल किया गया है.'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी घोषित की टीम, जानें दोनों टीमें, शेड्यूल, स्ट्रीमिंग और कहां होगा सीधा प्रसारण

पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘वह उन खिलाड़ियों में शामिल है जो बहुत जल्दी परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाते हैं, वह समझते हैं कि उन्हें सभी परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर उसे चुना जाता है तो वह जानता है कि प्रदर्शन किस तरह करना है. वह कई बार ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर जा चुके हैं.' विटोरी ने कहा कि रवींद्र जडेजा चोटिल हैं तो अश्विन को आगामी टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्थान पर रखा जा सकता है.

Advertisement

विटोरी ने कहा, ‘भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है. अच्छी बात यह है कि ज्यादातर स्पिनर ‘ऑलराउंडर' भी हैं इससे टीम को अच्छा संतुलन मिलता है.' बाएं हाथ के पूर्व महान स्पिनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के लिये सफलता हासिल करने के लिए अहम चीज ‘टॉपस्पिन' गेंदबाजी ज्यादा करना और उसी तरह उछाल हासिल करना होगी जिस तरह से नाथन लियोन घरेलू टीम के लिए करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर जिस तरह से लियोन गेंदबाजी करता है, उसको देखना सबसे अच्छा होगा. वह अपनी ‘सीम रिलीज' की वजह से इतना सफल है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोपों के पीछे America की गंदी अंदरूनी राजनीति और भारत विरोधी ताकतों का हाथ है?