T20 World Cup: 'पाकिस्तान ने किया गुमराह...' बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर आया BCCI का रिएक्शन

BCCI Rajeev Shukla Reaction on Bangladesh: बांग्लादेश को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह स्कॉटलैंड ने ली है. वहीं अब इस मामले पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत चाहता था कि बांग्लादेश खेले, लेकिन उन्हें पाकिस्तान ने गुमराह किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
T20 World Cup: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर आया BCCI का रिएक्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया है.
राजीव शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेश को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था.
राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेश को गुमराह कर रहा है.

BCCI Rajeev Shukla Reaction on Bangladesh Participation: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश बाहर हो गया है और उसकी जगह आईसीसी ने स्कॉटलैंड को एंट्री दी है. मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश ने अपने वर्ल्ड कप के मैच भारत के बाहर शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने शेड्यूल में बदलाव से इनकार कर दिया था. बांग्लादेश रूख पर अड़ा रहा और अंत में उसे बाहर होना पड़ा. वहीं अब इस मामले में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का रिएक्शन आया है. राजीव शुक्ला ने कहा है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि ढाका को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था और उसकी चिंताओं का समाधान किया गया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजीव शुक्ला के कहा कि अंतिम समय में पूरा कार्यक्रम बदलना बहुत मुश्किल है, और इसीलिए बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को शामिल किया गया. शुक्ला ने कहा,"हम चाहते थे कि बांग्लादेश खेले, और हमने उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था, लेकिन चूंकि उन्होंने यह निर्णय लिया है, इसलिए अंतिम समय में पूरा कार्यक्रम बदलना बहुत मुश्किल है. इसीलिए स्कॉटलैंड को शामिल किया गया."

उन्होंने आगे कहा,"पाकिस्तान बिना किसी कारण के इस मामले में हस्तक्षेप कर रहा है और बांग्लादेश को उकसा रहा है... पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेशियों पर की गई क्रूरता के बारे में सभी जानते हैं, और अब वे उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है."

Advertisement

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यह कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था कि टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी या नहीं, इसको लेकर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री लेंगे. हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आईसीसी ने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती के संकेत दिए, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान किया.

Advertisement

ऐसे में सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मोहसिन नकवी के बीच होने पर फैंस की नजरें थी. इस मीटिंग के बाद नकवी ने ट्वीट कर बताया कि पीएम ने बोर्ड को 'अपने विकल्प खुले रखने' के लिए कहा है और पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप की भागीदारी पर आखिरी फैसला आगामी शुक्रवार या सोमवार को लिया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले, आईसीसी ने शनिवार को ऐलान किया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार भारत में नहीं खेलने की स्थिति में स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जा रहा है. इस पूरे विवाद की शुरुआत बीसीसीआई के आदेश पर आईपीएल 2026 से पहले मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने से हुई थी. 

Advertisement

मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत के बाहर करवाने को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा था. लेकिन आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को खारिज कर दिया था. आईसीसी ने बीसीबी द्वारा उठाए गए चिंताओं की समीक्षा की थी और उसके बाद फैसला लिया था. आईसीसी ने माना था कि बांग्लादेश को भारत में कोई सीधा खतरा नहीं था. 

लेकिन बांग्लादेश अपने रूख पर अड़ा था और ऐसे में बीते बुधवार को दुबई में आईसीसी की बैठक हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में हुई वोटिंग में शेड्यूल में बदलाव के पक्ष में सिर्फ दो वोट पड़े थे और बाकी वोट उसके खिलाफ. इसके बाद ही आईसीसी ने दो-टूक शब्दों में बांग्लादेश को कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में बदलाव नहीं  किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का कनफ्यूजन: वो बाहर हुआ तो वर्ल्डकप खत्म नहीं होगा, वो जरूर खात्मे की ओर जाएगा

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: 'कोई नहीं है टक्कर में' अभिषेक शर्मा मचा रहे तहलका, ये आंकड़े देख थर-थर कापेंगे विरोधी टीम के गेंदबाज

Featured Video Of The Day
Iran ने Zelensky को सरेआम कहा "Confused Clown", दुनिया रह गई सन्न!