वीरवार को जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से पिटने के बाद आलोचक टीम इंडिया के सिर पर सवार हैं, तो फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं. उम्मीद थी कि इस बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया मिथक को तोड़ेगी, लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन बात रहा. और सेमीफाइनल में भारतीय रणनीति की बुरी तरह से पोल खुल गयी. और अब जो खबरें बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से आ रही हैं, वह ये हैं कि अगले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए बीसीसीआई अगले दो साल के भीतर बड़े बदलाव करने के लिए तैयार है. अगला टी20 विश्व कप साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से फाइनल धुला तो क्या होगा, कौन सी टीम बनेगी विजेता ?
वहीं, खबर यह भी है कि मोहम्मद शमी, आर. अश्विन सहित कई सीनियर खिलाड़ी भविष्य की इस प्लानिंग का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में चल रहा विश्व कप दिनेश कार्तिक के लिए भी टी20 करियर का समापन हो सकता है.
सूत्रों ने बताया कि यह सही है कि अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के करियर के टी20 भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो चले हैं. कुल मिलाकर आने वाला समय सीनियर खिलाड़ियों के लिए बहुत ही मुश्किल होने जा रहा है. वजह यह है कि ये खिलाड़ी ज्यादातर 35 के आस-पास के हो चले हैं. और एक साल बाद होने वाले अगले संस्करण में भविष्य की योजनाओं में फिट होते नहीं दिख रहे.
यह भी पढ़ें:
'भारत की T20 World Cup से शर्मनाक विदाई के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म समझिए !
' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया
VIDEO: भारत के विश्व कप से बाहर होने से फैंस बहुत ही खफा हैं. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें