हालांकि, अभी टी20 विश्व कप शुरू होने में काफी समय है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करने वाला पहला देश बन गया है. अब देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई टीम के ऐलान के लिए आईपीएल के बात का समय चुनता है, या ऑस्ट्रेलिया से बाकी देशों सहित वह भी प्रेरणा लेते हुए जल्द ही अपनी टीम का ऐलान करता है. आईसीसी ने एक दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल (T20 World Cup Schedule) का ऐलान किया था. टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 14 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मारकस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी हैं. डेविड वॉर्नर भी टीम का हिस्सा हैं. टीम में एक सरप्राइज पैकेज जोस इनगलिस हैं. पिछले कुछ सालों से इस विकेटकीपर के प्रदर्शन में निरंतरता रही है. टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में इनगलिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
रोहित की वाइफ रितिका ने शार्दुल ठाकुर को बताया 'फेवरेट बॉय' तो लोग बोले- इसलिए 2019 IPL फाइनल में..'
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टकर जॉर्ज बैली ने कहा कि इनगलिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को लचीलापन प्रदान करते हैं. उनमें पलटवार करने और पावरफुल शॉट लगाने की योग्यता है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भविष्य में लेकर बहुत ही उत्साहित हैं. इनगलिस के टीम में आने से जोश फिलिप और एलेक्स कैरी विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहा
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:
एरॉन फिंच (कप्तान), एस्टन अगर, पैट कमिंस (उप-कप्तान), जोश हैजलवुड, जोश इगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टॉर्क, मारकस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा. रिजर्व खिलाड़ी: डैनियल सैम्स, डैनियल क्रिस्टियन और नॉथन एलिस
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.