Afghanistan vs Pakistan, 24th Match: यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शुक्रवार को दूसरे काफी हद तक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने वास्तव में एक बार को 18वें ओवर की समाप्ति के बाद अपनी जीत की उम्मीदें जगा दी थीं. और पाकिस्तानी फैंस के चेहरों की हवाइयां उड़ी हुई थीं. यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों पर 23 रन बनाए थे. और करीम जनात के इस ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के जड़ते हुए मैच 19वें ओवर में ही खत्म करते हुए अफगानियों के सपने को चूर करते हुए पाकिस्तान को लगातार तीसरी जीत दिला दी. सात गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाने वाले आसिफ अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
वास्तव में अफगानिस्तान से जीत के लिए मिले अच्छे 148 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब रिजवान (8) बहुत जल्द ही विदा हो गए. लेकिन पाकिस्तान के मिस्टर भरोसेमंद बाबर आजम (51 रन, 37 गेंद, 4 चौके) ने एक छोर लगभग आखिर तक थामे रखा. लेकिन 11वें ओवर के बाद मोहम्मद राशिद गेंदबाजी करने आए, तो तस्वीर बदली. राशिद ने पहले हफीज और फिर आखिरी में बाबर को चलता कर पाकिस्तानी खेमे में बैठे खिलाड़ियों के होश फाख्ता कर दिए. समस्या तब बढ़ी, जब नावेद ने शोएब मलिक को आउट किया. और पाकिस्तान पर दबाव बहुत ज्यादा आ गया. अफगानिस्तानी यहां बड़े उलटफेर की उम्मीद कर बैठे और यह उम्मीद खोखली भी नहीं थी, लेकिन आसिफ अली ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहले सेशन में अफगानिस्तान ने मुश्किल हालात से खुद को संभालते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है. अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब उसके ओपनर सिर्फ 13 रन बनने तक पवेलियन लौट गए. मिड्ल ऑर्डर के बल्लेबाज भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके. और जब अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट 64 पर गंवाया, तो बातें होनी शुरू हो गयीं कि क्या अफगानी टीम सौ के आंकड़े को भी छू पाएगी, लेकिन इसी स्टेज से कप्तान मोहम्मद नबी (नाबाद 35 रन, 22 गेंद, 5 चौके) और गुलबदन नईब (नाबाद 35 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने पूरी तस्वीर बदल दी. इन दोनों ने मिलकर स्लॉग ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. जो सामने आया, उसी के खिलाफ रन बटोरे और स्कोर को कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 147 रन तक पहुंचा दिया.
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जिसे नबी और गुलबदन ने अपनी पारियों से सही बना दिया, लेकिन जीत अफगानिस्तान के नसीब में नहीं थी. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. चलिए इस मैच में खेलीं दोनों टीमों की वास्तविक फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखऱ जमां 4. मोहम्मद हफीज 5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. इमाद वसीम 9. हसन अली 10. हैरिस रऊफ 11. शाहीन शाह अफरीदी
अफगानिस्तान: 1. मोहम्मद नबी (कप्तान) 2. हजरातुल्लाह जजई 3. मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर) 4. रहमानुल्लाह गुरबाज 5. नजीबुल्लाह जादरान 6. असगर अफगान 7. गुलबदन नइब 8. करीम जन्नत 9. राशिद खान 10. नावेन-उल-हक 11. मुजीब-उर-रहमान
VIDEO: ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी
18.6: इस ओवर से पहले पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 24 रन की दरकार थी..और करीम जनात के इसी ओवर में आसिफ अली ने 3 छक्के जड़ते हुए मैच खत्म कर दिया..पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत..अफगानिस्तान ने मौका गंवा दिया..
19.1: करीम ने ऊपर फेंकी गेंद..और आसिफ अली ने दिखाया लंबा हाथ...लांग-ऑन के ऊपर से लंबा छक्का...रनों का अंतर कम होता हुआ...
17.5: इसी ओवर में मलिक का कैच छूटा था..लेकिन 5वीं गेंद को दूर से ड्राइव करने की कोशिश में गए, तो विकेट के पीछे लपके गए..पाकिस्तानी फैंस बहुत ही मायूस..मैच रोमांचक होता हुआ..मलिक के 19 रन
16.6: एक गेंद पहले बाबर का कैच छूटा था..लेकिन आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाबर बोल्ड हो गए...राशिद को दूसरा विकेट...बाबर ने बनाए 47 पर 51
16.2: शोएब मलिक का बहुत ही लंबा छक्का..अनुभव दिखाते हुए...तीसरी गेंद पर कैच भी छोड़ दिया नावेद ने बाबर का...बड़ा मौका था..
15.6: करीम ने फिर एक गेंद खराब फेंकी..चौका खा गए..ओवर में आए 9 रन...
12.6: एक चौका खा गए राशिद का..इस ओवर में दिए 8 रन...मैच रोमांचक होता हुआ..
11.6: नबी ने फखर का विकेट लिया..और ओवर में दिए 6 रन...दबाव पाकिस्तान पर बढ़ता हुआ...राशिद खान के तीन ओवर बाकी बचे हैं..क्रिकेट भी क्या गजब का खेल है...!!
11.1: खिंची हुयी गेंद पर स्वीप करने की कोशिश...चूके फखर जमां..जोरदार अपील एलीबीडब्ल्यू की..फिर से रिव्यू ले लिया...इस बार नहीं बचे...आउट..30 रन बनाए..
10.6: आखिरी गेंद पर बाबर रिव्यू से एलीबीडब्ल्यू बच गए..गुगली को पढ़ नहीं पा रहे हैं दोनों बल्लेबाज...ओवर में राशिद ने दिए सिर्फ 3 रन..राशिद के अगले 3 ओवर बहुत ही निर्णायक होने जा रहे हैं..
9.6: आखिरी गेंद पर गलती कर बैठे करीम..पता नहीं क्या सोचकर शॉर्ट बाउंस दे दी..वह भी ऑफ स्टंप के बाहर...अपर-कट बाबर का..4 रन..और ओवर में आए 10 रन..
8.4: सिर्फ बुमराह जैसा एक्शन होने से ही काम नहीं चलेगा..स्लोअर करने की कोशिश..बार-बार स्लोअर नहीं चलेगी बाबर के सामने..दिशा दे दी थर्ड मैन की ओर...एक और ओवर में चौका..
7.6: ऐसा प्रतीत होता है कि थोड़ा सा जर्क है, लेकिन हकीकत अंपायर बेहतर जानते हैं...सिर्फ 5 रन दिए करीम ने..
6.7: यह मिस्ट्री बॉलर ने पारी का 7वां ओवर फेंका...पाकिस्तानी संभल कर खेल रहे हैं..पावर-प्ले खत्म हो चुका है..अब जोर सिंगल-डबल पर आता दिख रहा है..सिर्फ 6 रन दिए
4.5: मुजीब को मारना आसान नहीं है..बढ़िया ओवर निकालकर पिछले ओवर की कुछ हद तक भरपाई कर दी इस युवा ने..दिए सिर्फ 2 ही रन
2.3: रिजवान की स्लॉग ओवर मारने की कोशिश...नाकाम..सीधे गेंद नावेन-उल-हक के हाथों में डीप स्कवॉयर लेग पर...रिजवान की पारी 8 रन पर खत्म...अफगानिस्तान को बड़ी सफलता..
1.6: ओवर टाइट जा रहा था मोहम्मद नबी का..आखिरी गेंद पर दिशा से भटके, तो रिजवान ने स्वीप से फाइन लेग से चौका बटोर लिया...स्वीप बहुत अच्छा खेलते हैं रिजवान 8 रन..
0.6 मुजीब का पहला ओवर बढ़िया रहा...समझने की कोशिश कर रहे हैं इस मिस्ट्री बॉलर को पाक ओपनर..सिर्फ 3 रन दिए..अच्छी शुरुआत मुजीब की..
19.6: आखिरी ओवर में 7 रन दिए अफरीदी ने..और नबी और गुलबदन ने अफगानिस्तान को ऐसा स्कोर दे दिया, जहां से वे लड़ने की सोच सकते हैं.....ब्रेक के बाद आपसे मुलकात होती है...
18.6: दो चौके जड़े अफगानी कप्तान नबी ने..तो आखिरी छोटी गेंद को पुल करके फाइनल लेग से चौका बटोरा गुलबदन ने..अफगानी फैंस को महका दिया है गुलबदन ने..ओवर में आए.1..9 रन..
18.4: चौथी गेंद पर पुल करके जो चौका जड़ा नबी ने, यह लगातार ओवर का दूसरा चौका रहा..बेहतरीन बल्लेबाजी कप्तान की..
17.6: गुलबदन ने हसन अली को दिखा दिया कि यह अफगानी अननर्विंग टेम्प्रामेंट है...छक्का भी...2 चौके भी...और ओवर में बटोर लिए 18 रन..
17.1: स्लोर-वन अगर इतनी छोटी होती, तो बिल्कुल भी नहीं चलेगी..नंबर-11 भी वही हाल करेगा, जो गुलबदन ने कर डाला...विडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ डाला पहली ही गेंद पर
16.6: हैरिस की खास बात यह है कि लाइन टाइट रखते हैं..और भटकते हैं, तो वापसी भी तुरंत कर लेते हैं...सिर्फ 3 ही रन दिए
15.6: एक चौका खा गए अफरीदी..और अफगानिस्तान ने इस ओवर में 100 रन पूरे कर लिए...इस ओवर में 8 रन दिए..पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी भी दर्शकदीर्घा से अपने होने वाले दामाद की गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं..
13.6: अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी खासे अनुभवी हैं...और हैरिस रऊफ को इस ओवर में दो अच्छे चौके जड़े उन्होंने...बाबर थोड़ा नाराज हैं बॉलिंग की लाइन से..ओवर में आए 10 रन
13.4: नजीबुल्ला ने स्वीप करते हुए पहले डीप स्कवॉयर लेग से छ्क्का जड़ा..लेकिन अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए नजीबुल्लाह..22 रन बनाए..
11.6: अब अफगानिस्तानी बल्लेबाजों की एप्रोच बदली है..5 विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा है कि वे पूरे 20 ओवर खेलने के मूड में हैं...अली ने मेडन ओवर निकाल दिया..
10.6: पता ही नहीं चलता शादाब कब ओवर खत्म कर देते हैं..खासकर तब, जब रन ना आ रहे हों..रन-अप छोटा है..और समय भी ज्यादा नहीं लेते..सिर्फ 2 रन दिए..
9.1: करीम जनात काफी देर से आउट होने की कोशिश कर रहे थे..कई बार बचे, लेकिन इस बार दाल नहीं गले..स्लॉग स्वीप की कोशिश..डीप-मिडविकेट पर लपके गए फखर के हाथों..बनाए 15 रन
7.6: आखिरी गेंद को छोड़कर बढ़िया वापसी रही इमाद वसीम की..ओवर में सिर्फ 4 रन दिए..यहां उनके पास विकेट लेने का बढ़िया मौका है आगे..
6.6: पहला ओवर था ऑफ स्पिनर का..और इसमें सिर्फ 2 ही रन दिए..बढ़िया शुरुआत
5.1: हसन अली की पहली ही गेंद को सर्किल के ऊपर से टांगने की कोशिश...लेकिन यह तो मिडऑन पर बाबर के हाथ में चली गयी..गुरबाज के 10 रन
4.6: ओवर की आखिरी गेंद...उठती हुई..कट और लॉफ्टेड कट करने के लिए जरूरत से ज्यादा जगह..करीम जन्नत ने प्वाइंट के ऊपर से भेज दिया 6 रन के लिए...सचिन की याद दिला दी..याद आप कीजिए..
4.3: हैरिस ने गति से गच्चा दिया असगर अफगान गो...बहुत हद तक स्लोर...गेंद देरी से आयी.और बल्ला पहले चल गया...हैरिस को ही कैच दे बैठे पूर्व कपतान..बनाए 10 रन
3.4: पिच बैटिंग की है...लेकिन इमदान की गेंदों की लंबाई और दिशा पिछले दो मैचों जैसी नहीं दिख रही..फ्लाइटेड भी ज्यादा रही...दो छ्क्के खा गए..और 1 चौका..ओवर में दिए 17 रन
3.1: थोड़ी ज्यादा फ्वाइट..मानो अंटे पर मिल गयी गुरबाज को और घुटना टेककर डीप मिडविकेट के ऊपर से टांग दिया...लंबा छक्का..
2.4: शहबाज ने एक बार फिर से अफरीदी को इस बार हवा में टांगने की कोशिश की..लेकिन इस बार मिडऑन के ऊपर से...30 गज का घेरा पार नहीं हुआ..सीधे बाबर के हाथ में...8 रन बनाए..दूसरा विकेट गिर गया..
2.3: शहबाज शरीर में वजनी भले ही हैं, लेकिन गेंद अंटे पर मिलेगी, तो उड़ाना भी जानते हैं..थोड़ी ओवर-पिच और मिडऑफ के ऊपर से भेज दिया 4 रन के लिए..
1.3: विकेट मिल गया इमाद वसीम को तीसरी गेंद पर...जजई ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की...और बल्ले का ऊपरी किनारा...खड़ी हो गयी गेंद...शॉर्ट-थर्डमैन के हाथों में जमा समायी..
0.6 पहला ओवर लेकर अफरीदी आए हैं..तो दोनों अफगान ओपनर हजरत जजई और मोहम्मद शहजाद क्रीज पर हैं...आसान नहीं होगा इन ओपनरों के लिए..अफरीदी का जोर यॉर्कर पर..आखिरी गेंद पर जोरदार अपील..बच गए जजई..5 रन आए पहले ओवर में
0.6 पहला ओवर लेकर अफरीदी आए हैं..तो दोनों अफगान ओपनर हजरत जजई और मोहम्मद शहजाद क्रीज पर हैं...आसान नहीं होगा इन ओपनरों के लिए..अफरीदी का जोर यॉर्कर पर..आखिरी गेंद पर जोरदार अपील..बच गए जजई..5 रन आए पहले ओवर में
नमस्कार..आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है.. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है...














